Gold Rate Today 18th December 2024: यूएस फेड के फैसले से पहले आज बुधवार सुबह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.08 फीसदी या 60 रुपये की गिरावट के साथ 76,811 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना बढ़त लेकर बंद हुआ था। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 950 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 950 रुपये बढ़कर 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
वैश्विक बाजार में गिरा सोना
सोने की वैश्विक कीमतों में बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। कमोडिटी मार्केट (कॉमेक्स) पर सोना 0.11 फीसदी या 2.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2,659 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.11 फीसदी या 2.90 डॉलर की गिरावट के साथ 2643.93 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
तीसरी रेट कट की है उम्मीद
इस बात की उम्मीदें काफी ज्यादा है कि यूएस फेडरल रिजर्व आज तीसरी रेट कट की घोषणा करेगा और 2025 के लिए रेट कट की संभावनों से जुड़े संकेत देगा। यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी यानी FOMC की दो दिवसीय बैठक 17 दिसंबर को शुरू हुई थी। आज इस बैठक का दूसरा दिन है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आज प्रमुख ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती का फैसला आ सकता है। निवेशकों की नजरें इस बात पर है कि साल 2025 में फेड कितनी रेट कट कर सकता है। फेड पॉलिसी के साथ ही निवेशकों का फोकस यूएस जीडीपी और मंहगाई के डेटा पर भी है, जो इस हफ्ते आने वाले हैं।