त्योहारों या शादी विवाह के मौके पर सोना और चांदी खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए आज अच्छी खबर आ गई है। आज जेवरात बनाने के लिए उपयोग में आने वाले सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट की वजह इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में कमी आना बताया जा रहा है।
सस्ता हुआ गोल्ड
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट की यह नरमी दिल्ली सर्राफा बाजार में भी दिखाई दी और शुक्रवार को सोना 139 रुपये की गिरावट के साथ 50,326 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 50,465 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
10 दिनों में करीब 800 रूपये की गिरावट
सोने में नरमी का दौर पिछले कई दिनों से दिखाई दे रहा है। 10 दिनों में सोना करीब 800 रूपये सस्ता हो चुका है। 13 सितंबर की बात करें तो 24 कैरेटे सोने के दाम 51140 रुपये प्रति 10 ग्राम थे जो अब घटकर 50326 रुपये पर आ चुके हैं।
चांदी की कीमत में भी गिरावट
सोने की तरह चांदी भी 363 रुपये की गिरावट के साथ 58,366 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,665 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 19.50 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।
चांदी वायदा बाजार में चांदी 247 रुपये फिसली
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों के अपने सौदे घटाये जाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 247 रुपये फिसलकर 57,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का भाव 247 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,780 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें 15,871 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19.53 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही।
क्यों घट रहे हैं दाम
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से नीतिगत दर में वृद्धि करने से मंदी को लेकर चिंता गहराने के बावजूद सोना नीचे आ गया।’’ मंदी की स्थिति में आम तौर पर सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता रहा है।