Highlights
- भारत के वायदा बाजार में सोने की कीमतों में कमजोरी दिखाई दी
- सोना के अगस्त वायदा में 150 रुपये या 0.3 प्रतिशत की गिरावट
- वैश्विक बाजारों में सोना 0.3% गिरकर 1,827.69 डॉलर प्रति औंस हो गया
सोना खरीदने वालों के लिए आज का दिन थोड़ी राहत लेकर आया है। वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच बुधवार को भारत के वायदा बाजार में सोने की कीमतों में कमजोरी दिखाई दी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, सोना अगस्त वायदा 150 रुपये या 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सराफा बाजार की बात करें तो यहां भी सोने की कीमतों में 200 रुपये की गिरावट दिख रही है। 22 कैरेट सोने की बात करें तो सोना 47,450 पर है। वहीं 24 कैरेट सोने के दाम 220 रुपये की गिरावट के साथ 51,760 पर हैं।
चांदी भी 791 रुपये लुढ़की
दूसरी ओर चांदी का जुलाई वायदा एमसीएक्स पर 791 रुपये या 1.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर शासन कर रहा था। वैश्विक स्तर पर, डॉलर और ट्रेजरी की यील्ड में मजबूती के कारण पीली धातु की कीमतों में कमी आई, लेकिन कीमतें सीमित दायरे में रहीं।
निवेशकों को फेड के रुख का इंतजार
रॉयटर्स के अनुसार निवेशकों को शीर्ष केंद्रीय बैंकों यू.एस. फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति योजनाओं पर नए संकेतों का इंतजार है। फेड प्रमुख पॉवेल इस सप्ताह कांग्रेस को मौद्रिक नीति पर अपनी अर्ध-वार्षिक समीक्षा पेश करेंगे। जिससे सोना 0.3% गिरकर 1,827.69 डॉलर प्रति औंस हो गया, जिससे लगातार चौथे सत्र में नुकसान हुआ। अमेरिकी सोना वायदा 0.5% गिरकर 1,830.20 डॉलर पर आ गया।
मंगलवार को घटे थे दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 24 रुपये घटकर 50,686 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोना 50,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को भी सोने की कीमत में गिरावट आई थी। हालांकि, चांदी की कीमत 13 रुपये की तेजी के साथ 60,609 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,596 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था।