Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली में सोने की कीमत में गिरावट आती रही, उधर बॉम्बे में 70,000 करोड़ रुपये का कारोबार हो गया

दिल्ली में सोने की कीमत में गिरावट आती रही, उधर बॉम्बे में 70,000 करोड़ रुपये का कारोबार हो गया

Gold Rate Today: सोना खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है। मुंबई में छह-दिवसीय 'आईआईजेएस प्रीमियर 2023'का आयोजन हुआ है। दुनिया के कई देशों से खरीदार वहां भाग ले रहे हैं।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Aug 11, 2023 6:00 IST, Updated : Aug 11, 2023 6:00 IST
Gold Prices
Photo:FILE Gold Prices

Gold Prices: रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि आठ अगस्त को समाप्त हुए छह-दिवसीय 'आईआईजेएस प्रीमियर 2023' के दौरान 70,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। जीजेईपीसी ने एक बयान में कहा कि इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (आईआईजेएस) के 39वें एडिशन में 2,100 विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के साथ 50,000 से अधिक आगंतुक आए। जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर में यह आयोजित किया गया था। 

कई देशों से आए खरीदार

इस प्रदर्शनी में अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, फिजी, सऊदी अरब, कतर, ईरान, मस्कट, इटली, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और जर्मनी सहित 65 से अधिक देशों के 2,100 से अधिक लोग आए। जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा कि अनुमान है कि आईआईजेएस प्रीमियर 2023 में 70,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो किसी की सोच से भी अधिक है। एक प्रदर्शनी के रूप में आईआईजेएस अब एक अलग श्रेणी में पहुंच चुका है।

सोना हुआ सस्ता

सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज सोने और चांदी की कीमतों में एक और गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ ही सोने के भाव आज 60 हजार रुपये से भी कम पर आ गए है। इसके साथ ही चांदी के भाव ​भी गिरकर 73300 पर आ चुके हैं। सोने और चांदी की कीमतों में इस गिरावट के पीछे प्रमुख कारण विदेशी बाजारों में आई नरमी को माना जा रहा है। 

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 250 रुपये के नुकसान के साथ 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 13 जुलाई के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़ककर 73,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 

ये भी पढ़ें: टमाटर का दाम सुन कैचअप से नहीं चलाना पड़ेगा काम, सरकार 70 रुपये के रेट पर बेचने की कर रही तैयारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement