Gold Prices: रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि आठ अगस्त को समाप्त हुए छह-दिवसीय 'आईआईजेएस प्रीमियर 2023' के दौरान 70,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। जीजेईपीसी ने एक बयान में कहा कि इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (आईआईजेएस) के 39वें एडिशन में 2,100 विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के साथ 50,000 से अधिक आगंतुक आए। जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर में यह आयोजित किया गया था।
कई देशों से आए खरीदार
इस प्रदर्शनी में अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, फिजी, सऊदी अरब, कतर, ईरान, मस्कट, इटली, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और जर्मनी सहित 65 से अधिक देशों के 2,100 से अधिक लोग आए। जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा कि अनुमान है कि आईआईजेएस प्रीमियर 2023 में 70,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो किसी की सोच से भी अधिक है। एक प्रदर्शनी के रूप में आईआईजेएस अब एक अलग श्रेणी में पहुंच चुका है।
सोना हुआ सस्ता
सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज सोने और चांदी की कीमतों में एक और गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ ही सोने के भाव आज 60 हजार रुपये से भी कम पर आ गए है। इसके साथ ही चांदी के भाव भी गिरकर 73300 पर आ चुके हैं। सोने और चांदी की कीमतों में इस गिरावट के पीछे प्रमुख कारण विदेशी बाजारों में आई नरमी को माना जा रहा है।
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 250 रुपये के नुकसान के साथ 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 13 जुलाई के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़ककर 73,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
ये भी पढ़ें: टमाटर का दाम सुन कैचअप से नहीं चलाना पड़ेगा काम, सरकार 70 रुपये के रेट पर बेचने की कर रही तैयारी