ग्लोबल मार्केट में मजबूत ट्रेंड को देखते हुए मंगलवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 600 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 78,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने सोने के ताजा भाव पर ये जानकारी दी। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों के मुताबिक शादी-विवाह की वजह से मांग में तेजी आने की वजह से भी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। सोने के साथ-साथ चांदी का भाव भी 1500 रुपये के उछाल के साथ 93,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। सोमवार को चांदी का भाव 92,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। .
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी हुआ महंगा
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के अलावा आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 600 रुपये बढ़कर 77,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में ये 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 19.50 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,634.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एलकेपी सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च ऐनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है। साथ ही रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु जोखिमों को लेकर नए सिरे से आशंकाएं पैदा हुई हैं, जिससे सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है।’’
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सोने के भाव पर पड़ा असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड, डॉलर और सुरक्षित निवेश की मांग में गिरावट के कारण मंगलवार को सोना एक हफ्ते के उच्चस्तर 2,615 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया। एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स चांदी वायदा का भाव 0.79 प्रतिशत बढ़कर 31.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस साल सोने में जोरदार तेजी आई और इसने कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर के मजबूत होने के कारण सर्राफा कीमतों पर असर पड़ा है।