Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Price Today : गिर गये सोने के दाम, उधर चांदी में आया उछाल, जानिए लेटेस्ट भाव

Gold Price Today : गिर गये सोने के दाम, उधर चांदी में आया उछाल, जानिए लेटेस्ट भाव

Gold Price Today on 9th July 2024 : दिल्ली में सोने का हाजिर भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी हाजिर 180 रुपये बढ़कर 94,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: July 09, 2024 22:08 IST
सोने चांदी का भाव- India TV Paisa
Photo:REUTERS सोने चांदी का भाव

Gold Price Today on 9th July 2024 : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 180 रुपये बढ़कर 94,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 93,270 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व सदस्य के संबोधन और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सोने की कीमतों में गिरावट आई। बेस धातुओं में मजबूती और कारोबार में जोखिम लेने की धारणा में सुधार के कारण घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर चांदी की कीमतों में मजबूती आई।’’

चांदी की परफॉर्मेंस सोने से बेहतर

परमार ने कहा कि निकट भविष्य में चांदी की कीमतों का प्रदर्शन सोने से बेहतर रहने की उम्मीद है। वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,362 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 11 डॉलर कमजोर है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस शोध मानव मोदी ने कहा, ‘‘ईरान में नई सरकार और राजनीतिक विकासक्रम के साथ, अमेरिका ने सोमवार को संघर्ष विराम वार्ता के संबंध में कुछ प्रगति का उल्लेख किया, जिसका असर धातु पर पड़ा।’’

अमेरिका से मिलेंगे अहम संकेत

उन्होंने कहा, ‘‘इज़राइल या अन्य जगहों से कोई भी नयी सूचना कीमतों में आगे की अस्थिरता के लिए महत्वपूर्ण होगा।’’ मोदी ने कहा कि कारोबारी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के संसद में बयान और सप्ताह के दौरान आने वाले प्रमुख मुद्रास्फीति के आंकड़ों से अमेरिकी ब्याज दरों पर और अधिक संकेतों के लिए नज़र रखेंगे। हालांकि, चांदी 31.03 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। पिछले सत्र में, यह 30.93 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

सोने-चांदी का वायदा भाव

एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार शाम 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.06 फीसदी या 42 रुपये की बढ़त के साथ 72,375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.46 फीसदी या 422 रुपये की बढ़त के साथ 93,036 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement