Gold Price Today on 7th May 2024 : घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना मंगलवार सुबह 0.03 फीसदी या 19 रुपये की गिरावट के साथ 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी मंगलवार सुबह 0.10 फीसदी या 84 रुपये की गिरावट के साथ 82,871 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
वैश्विक स्तर पर सोना
वैश्विक स्तर की बात करें, तो कॉमेक्स पर सोने का भाव बढ़त के साथ और गोल्ड स्पॉट की कीमत गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखी। कॉमेक्स पर सोना 0.09 फीसदी या 2.20 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 2,333.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोना हाजिर 0.08 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 2,323.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
वैश्विक स्तर पर चांदी
कॉमेक्स पर चांदी के वैश्विक भाव बढ़त के साथ और हाजिर भाव गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। कॉमेक्स पर चांदी 0.04 फीसदी या 0.01 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 27.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखी। वहीं, चांदी हाजिर 0.16 फीसदी या 0.04 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 27.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
अप्रैल में 2666 रुपये महंगा हुआ सोना
केडिया एडवाइजरी के अनुसार, अप्रैल महीने में सोने के दाम 68,699 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले थे। अप्रैल में सोने के भाव अधिकतम 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गए। वहीं, न्यूनतम 68,021 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गए। अप्रैल में सोने के भाव 70,466 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। इस तरह अप्रैल में सोने की कीमतों में 3.93 फीसदी या 2666 रुपये का इजाफा हुआ।