Gold Price Today on 28 May 2024 : सोमवार को आई भारी तेजी के बाद आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सोना वायदा मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला गोल्ड 0.12 फीसदी या 84 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 71,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.14 फीसदी या 98 रुपये की गिरावट के साथ 72,207 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ल में सोने का हाजिर भाव 220 रुपये उछलकर 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह सोने की कीमतें हरे निशान पर ट्रेंड करती दिखी हैं।
चांदी में तेजी
सोने से इतर चांदी के घरेलू वायदा भाव में मगंलवार सुबह तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी शुरुआती कारोबार में 0.05 फीसदी या 43 रुपये की तेजी के साथ 94,651 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, 5 सितंबर 20245 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.02 फीसदी या 15 रुपये की तेजी के साथ 96,372 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
वैश्विक बाजार में सोना
सोने का वैश्विक भाव भी मंगलवार सुबह हरे निशान पर ट्रेड करता दिखा। कॉमेक्स पर सोना 0.74 फीसदी या 17.40 डॉलर की बढ़त के साथ 2,374.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.20 डॉलर की बढ़त के साथ 2,351.17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमतें कॉमेक्स पर 4.71 फीसदी या 1.44 डॉलर की बढ़त के साथ 31.94 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखीं। वहीं, चांदी हाजिर 0.36 फीसदी या 0.11 डॉलर की बढ़त के साथ 31.74 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।