Gold Price Today on 15th May 2024 : सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार सुबह तेजी देखने को मिली है। सोने के घरेलू वायदा भाव शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार सुबह 0.10 फीसदी या 73 रुपये की बढ़त के साथ 72,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। उधर दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 200 रुपये टूटकर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वैश्विक बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स पर सोने की कीमतें बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखीं।
चांदी की कीमतों में तेजी
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी बुधवार सुबह तेजी देखने को मिली। बुधवार सुबह 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.07 फीसदी या 64 रुपये की बढ़त के साथ 85481 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की हाजिर कीमत 800 रुपये उछलकर 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
वैश्विक बाजार में सोना
वैश्विक बाजार में बुधवार सुबह कॉमेक्स पर सोना 0.16 फीसदी या 3.80 डॉलर की बढ़त के साथ 2,363.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का हाजिर भाव 0.06 फीसदी या 1.30 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 2,356.82 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर चांदी 0.27 फीसदी या 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 28.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 0.31 फीसदी या 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 28.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।