Sunday, October 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हफ्ते के पहले ही दिन गिर गए सोने के भाव, उधर चांदी की चमक बढ़ी, जानिए लेटेस्ट दाम

Gold Price Today : हफ्ते के पहले ही दिन गिर गए सोने के भाव, उधर चांदी की चमक बढ़ी, जानिए लेटेस्ट दाम

Gold Price Today on 10th June 2024 : सोना वायदा 70,939 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा है। वहीं, चांदी वायदा 89,420 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: June 10, 2024 10:47 IST
सोने चांदी का भाव- India TV Paisa
Photo:FILE सोने चांदी का भाव

Gold Price Today on 10th June 2024 : सोने की कीमतों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट देखने को मिली रही है। सोने के घरेलू वायदा भाव भी लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.58 फीसदी या 414 रुपये की गिरावट के साथ 70,939 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। कॉमेक्स पर भी सोने के वैश्विक भाव गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे हैं। अमेरिका में मई महीने का जॉब डेटा अच्छा रहने के कारण सोने में गिरावट देखने को मिल रही है।

चांदी की कीमतों में तेजी

सोने से इतर चांदी के घरेलू वायदा भाव में सोमवार सुबह तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार सुबह 0.37 फीसदी 331 रुपये की बढ़त के साथ 89,420 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.39 फीसदी या 359 रुपये की बढ़त के साथ 91,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

सोने का वैश्विक भाव

कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव सोमवार सुबह गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। यह 0.59 फीसदी या 13.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2,311.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.05 फीसदी या 1.26 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 2,295.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी के वैश्विक भाव में बढ़त

चांदी की वैश्विक कीमतों में सोमवार सुबह बढ़त देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 0.65 फीसदी या 0.19 डॉलर की बढ़त के साथ 29.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.17 फीसदी या 0.34 डॉलर की बढ़त के साथ 29.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement