Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Price Today: सोने के भाव में भारी गिरावट, चेक करें आज की ताजा कीमत

Gold Price Today: सोने के भाव में भारी गिरावट, चेक करें आज की ताजा कीमत

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत भी बिकवाली के दबाव में रही और ये 95,000 से नीचे आ गई। आज चांदी की कीमत 4600 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 94,900 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को एक किलो चांदी का भाव 99,500 रुपये पर बंद हुआ था।

Edited By: Sunil Chaurasia
Updated on: November 04, 2024 19:36 IST
चांदी के भाव में भी जबरदस्त गिरावट- India TV Paisa
Photo:FREEPIK चांदी के भाव में भी जबरदस्त गिरावट

दीपावली का त्योहार जाते ही सोने के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में स्टॉकिस्टों और रिटेल दुकानदारों की ताजा बिकवाली की वजह से सोने का भाव अपने रिकॉर्ड लेवल से गिरकर नीचे आ गया है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 1300 रुपये की गिरावट के साथ 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने सोने के ताजा भाव को लेकर ये जानकारी दी है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, पिछले हफ्ते गुरुवार (दीपावली) को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बिना किसी बदलाव के बना रहा।

चांदी के भाव में भी जबरदस्त गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत भी बिकवाली के दबाव में रही और ये 95,000 से नीचे आ गई। आज चांदी की कीमत 4600 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 94,900 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को एक किलो चांदी का भाव 99,500 रुपये पर बंद हुआ था। व्यापारियों का कहना है कि स्थानीय बाजारों में ज्वैलर्स और रिटेल दुकानदारों की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों पर असर पड़ा है।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी गिरा

सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1300 रुपये घटकर 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। जबकि गुरुवार को पिछले सत्र में इसका भाव 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो इसका लाइफटाइम हाई है। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला क्योंकि कॉमेक्स पर सोने को 2730 डॉलर के आसपास सपोर्ट मिला, लेकिन इसे 2750 डॉलर से ऊपर जाने में काफी संघर्ष करना पड़ा।’’

अमेरिकी चुनाव का पड़ेगा असर

जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अगले दो दिन में अमेरिकी चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, इसलिए बाजार पर मिला-जुला असर देखने को मिल सकता है, जिसके परिणामस्वरूप एमसीएक्स में 78,000 रुपये से 79,000 रुपये के बीच सीमित दायरे में कारोबार हो सकता है।’’ग्लोबल लेवल पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.13 प्रतिशत या 3.6 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2752.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। दूसरी ओर, एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.78 प्रतिशत बढ़कर 32.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement