
Gold Price Today: सोने के भाव में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। ग्लोबल मार्केट में कमजोरी और प्रॉफिट बुकिंग की वजह से राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि गुरुवार को ये 300 रुपये की गिरावट के साथ 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यानी, पिछले दो दिनों में सोने के भाव में कुल 700 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार 3 दिन सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था।
3 दिनों में 2500 रुपये महंगा हुआ था सोना
हफ्ते के शुरुआती 3 दिनों में सोने की कीमतों में कुल 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है। बताते चलें कि सोने की कीमतों में सोमवार को 1300 रुपये, मंगलवार को 500 रुपये और बुधवार को 700 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के साथ-साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो गुरुवार को 91,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
दो दिनों से क्यों गिर रहा है सोने का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘व्यापारियों द्वारा मुनाफावसूली और डॉलर में आए सुधार के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल द्वारा अमेरिका में ग्रोथ की रफ्तार सुस्त होने और महंगाई बढ़ने की टिप्पणियों से सोने की कीमतों में दो दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है।’’
चांदी के भाव में दो दिनों में 3200 रुपये की गिरावट
सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को चांदी का भाव 1700 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 1,00,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। गुरुवार को भी चांदी का भाव 1500 रुपये की गिरावट के साथ 1,02,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। बताते चलें कि बुधवार को चांदी का भाव 1,03,500 रुपये के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था।