Gold Price Today on 2nd July 2024 : कमजोर वैश्विक रुख के चलते सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई। यूएस फेड के रेट कट फैसले को लेकर अनिश्चितता के चलते कीमतों में यह गिरावट आई। मंगलवार को मुंबई में सोने का भाव गिरावट के साथ 71,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी भी गिरावट के साथ 88,015 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। दिल्ली में सोना 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर करीब स्थिर ट्रेड करता दिखा। उधर चांदी 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थी।
सोने चांदी का वायदा भाव
सोने का घरेलू वायदा भाव मंगलवार शाम गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.09 फीसदी या 63 रुपये की गिरावट के साथ 71,591 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, इस समय 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.64 फीसदी या 570 रुपये की तेजी के साथ 90,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
वैश्विक स्तर पर सोना
मंगलवार शाम कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.06 फीसदी या 1.30 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 2340.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सोना हाजिर 0.24 फीसदी या 5.63 डॉलर की गिरावट के साथ 2,326.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
मंगलवार शाम कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 1.66 फीसदी या 0.49 डॉलर की बढ़त के साथ 30.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी हाजिर 0.45 फीसदी या 0.13 डॉलर की बढ़त के साथ 29.58 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।