सोने की कीमतों में बुधवार को राहत जारी है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का रेट 61,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि इससे पहले 61,452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। सोने के साथ चांदी के दाम में भी राहत बनी हुई है और यह करीब 71,000 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है।
क्या है 22,20,18 और 14 कैरेट का रेट?
सोने की कीमतों में गिरावट का असर भी प्रकार के सोने पर देखने को मिला है। 22 कैरेट सोने का रेट 59,560 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का रेट 54,310 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का रेट 49,430 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट सोने का भाव 39,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बता दें, सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है। 24 कैरेट को सबसे शुद्ध और 14 कैरेट सोने को सबसे कम क्वालिटी का सोना माना जाता है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हल्की तेजी के साथ और चांदी हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। सोने 0.16 प्रतिशत या 3 डॉलर की तेजी के साथ 1996 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी 0.35 प्रतिशत या 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 22.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। आज फेड की बैठक है। उससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर सोने चांदी कीमतें करीब सपाट हैं। फेड की बैठक में ब्याज दर के ऊपर फैसला होने के बाद ही सोने-चांदी की कीमतों की दिशा तय हो पाएगी।
वायदा बाजार में सोने का भाव
वायदा बाजार में भी सोना और चांदी करीब सपाट कारोबार कर रहे हैं। सोने का 05 फरवरी, 2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी का 05 मार्च, 2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,638 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है।