ग्लोबल मार्केट के मजबूत ट्रेंड और ज्वैलर्स एवं खुदरा विक्रेताओं की ताजा खरीदारी के बीच सोने के भाव आज एक बार फिर तेजी देखने को मिली। मंगलवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये की बढ़त के साथ 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने ये सोने के ताजा भाव को लेकर ये जानकारी दी है। बताते चलें कि कल यानी सोमवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई से 1300 रुपये की बड़ी गिरावट के बाद 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।
चांदी की कीमत में भी 1800 रुपये प्रति किलो का इजाफा
मंगलवार को सोने के साथ ही चांदी की कीमत भी 1800 रुपये के उछाल के साथ 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जबकि सोमवार को चांदी की कीमत 4600 रुपये की बड़ी गिरावट के बाद 94,900 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि सोमवार को इसका भाव 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में लोकल ज्वैलर्स और रिटेलर्स द्वारा मांग में आई तेजी की वजह से आज सोने की कीमतों में तेजी आई है।
पूरे हफ्ते सोने के भाव में जारी रह सकता है उतार-चढ़ाव
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च ऐनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘इसके अलावा, यदि 7 नवंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती करने का फैसला आता है तो पूरे हफ्ते सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।’’ बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 1.50 डॉलर प्रति औंस या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 2,747.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा का भाव 0.37 प्रतिशत बढ़कर 32.73 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।