वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण बुधवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबारी सत्र में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का रेट 150 रुपये चढ़कर 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 250 रुपये की गिरावट के साथ 77,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। ये जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई।
क्या है 22,20,18 और 14 कैरेट का रेट?
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 65,230 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का भाव 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का रेट 54,140 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट सोने का भाव 43,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में इजाफा देखा गया है। सोना 0.65 प्रतिशत या 14.10 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,191 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी 0.24 प्रतिशत या 0.062 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 24.683 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
वायदा में सोने और चांदी का भाव
वायदा बाजार में सोने का 05 अप्रैल, 2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,375 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का 03 मई, 2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,624 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। वायदा में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी की वजह निवेशकों की ओर से तेजी के पॉजीशन बनना था।