Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हे भगवान! 2 लाख रुपये का 10 ग्राम सोना... कितने दिन बाकी हैं यह भाव आने में?

हे भगवान! 2 लाख रुपये का 10 ग्राम सोना... कितने दिन बाकी हैं यह भाव आने में?

Gold Price Outlook : जब भी दुनिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता है, वैश्विक मंदी आती है, शेयर बाजारों में गिरावट आती है या महंगाई बढ़ती है, तो सोना सेफ हैवन एसेट बन जाता है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Apr 23, 2024 17:24 IST, Updated : Apr 23, 2024 17:33 IST
सोने के भाव
Photo:FREEPIK सोने के भाव

Gold Price Outlook : भारतीयों में सोने को लेकर एक खास तरह का आकर्षण रहता है। भारत में सोना आस्था और संस्कृति से भी जुड़ा है। इस देश में लक्ष्मी पूजन सहित कई मौकों पर सोने को पूजा जाता है। बिना स्वर्ण आभूषणों के शादी-विवाह पूरे नहीं होते। सोने ने लंबे समय में दूसरी कई एसेट क्लासेस की तुलना में आकर्षक रिटर्न भी दिया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, इस समय 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को टच करने जा रही है। 18 अप्रैल को सोने के भाव 73,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये थे। 

9 साल में 3 गुना हो गए भाव

सोने की कीमत साल 2015 में 24,740 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इस लेवल से सोने की कीमतों को तीन गुना होने में 9 साल से अधिक समय लगा है। इससे पहले भी सोने की कीमत 9 साल से अधिक समय में 3 गुना हुई थी। साल 2006 में सोने का भाव 8,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इससे पहले सोने की कीमतों को तीन गुना होने में करीब 19 साल लगे। साल 1987 में सोने का भाव 2,570 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इससे पहले सोने की कीमतों को तीन गुना होने में 8 साल और 6 साल लगे थे।

तारीख 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 3 गुना होने में लगा समय
19-Apr-24  73596  8 years 9 months
24-Jul-15    24740 9 year 5 months
3-Mar-06 8250 18 years 11 months
31-Mar-87 2570 8 years
31-Mar-79 791.22  6 years

 

                                

कब बढ़ते हैं सोने के भाव

अब मौजूदा कीमतों से सोने का तीन गुना भाव 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब होगा। यानी थोडी सी ज्वैलरी खरीदने में ही आपको लाखों रुपये खर्च करने पड़ जाएंगे। अब आप जानना चाहेंगे कि सोने की कीमत को तीन गुना होने में इस बार कितना टाइम लगेगा। इसके लिए पहले यह जानना होगा कि सोने की कीमतें कब बढ़ती हैं। वैश्विक इकॉनमी में मंदी आने, भू-राजनीतिक तनाव, शेयर बाजारों में गिरावट, महंगाई के बढ़ने  और आर्थिक संकट जैसी स्थितियों में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होती है। ऐसी परिस्थितियों में सोना इन्वेस्टर्स के लिए सेफ हैवन एसेट बन जाता है और वे शेयर मार्केट और दूसरे निवेश विकल्पों की बजाया गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं।

2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम कब होगा भाव

पिछले 5 सालों की बात करें, तो इसमें हमने रूस-यूक्रेन युद्ध, यूएस-चीन ट्रेड वॉर और कोरोना महामारी जैसी बड़ी घटनाएं देखीं। इसके चलते सोने के भाव 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचे। सिर्फ 3.3 साल में ही सोना 75 फीसदी उछल गया। इससे पहले साल 2014 में सोने का भाव 28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 2018 में 31,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा। इस तरह 5 साल में सिर्फ 12 फीसदी की ही ग्रोथ हुई। ईटी की एक रिपोर्ट में एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च एनालिस्ट) जतिन त्रिवेदी ने कहा, 'मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए ऐसा लगता है कि अगले 7 से 12 साल में सोने की कीमत 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जाएगी।'

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement