सोने-चांदी की घरेलू हाजिर कीमतों (Gold Silver Price Today) में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price Today) 50 रुपये की गिरावट के साथ 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोना (24 कैरेट) 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये की गिरावट दर्शाता है।’’
घरेलू वायदा बाजार में भी सोना बुधवार को गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना 15 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 62,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी की कीमतों में गिरावट
उधर चांदी का घरेलू हाजिर भाव (Silver Price Today) 300 रुपये की गिरावट के साथ 73,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। बीते कारोबारी सत्र में यह 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, घरेलू वायदा बाजार में भी चांदी गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी बुधवार शाम 0.28 फीसदी या 201 रुपये की गिरावट के साथ 70,857 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
सोने-चांदी का वैश्विक भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। जबकि पिछले कारोबार में यह भाव 2,034 डॉलर प्रति औंस था। उन्होंने कहा कि व्यापारी अब अमेरिकी जीडीपी आंकड़ों पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,029 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से पांच डॉलर की गिरावट दर्शाता है। चांदी मामूली गिरावट के साथ 22.35 डॉलर प्रति औंस पर थी। इसका पिछला बंद भाव 22.65 डॉलर प्रति औंस था।