घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट के सोने का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 300 रुपये की मजबूती के साथ 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
क्या है 22,20,18 और 14 कैरेट का भाव?
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का रेट 61,110 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का भाव 55,720 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 50,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट सोने का रेट 40,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है। 24 कैरेट सोने का भाव करीब ब7 डॉलर बढ़कर 2,038 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, चांदी मामूली बढ़त के साथ 23.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। अमेरिकी फेड की बैठक आने वाले दिनों में होनी है। इससे पहले सोनो और चांदी में तेजी देखी जा रही है।
वायदा बाजार में सोने और चांदी के भाव
मजबूत हाजिर मांग के बीच ट्रेडर्स द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 330 रुपये की तेजी के साथ 62,516 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 330 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,516 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 1,180 लॉट का कारोबार हुआ।
वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 170 रुपये की तेजी के साथ 72,547 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 170 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,547 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 23,032 लॉट का कारोबार हुआ।