अगर आप आप भी अक्षय तृतीया के मौके पर सोना और चांदी (Gold Silver) में निवेश की तैयारी कर रहे थे, तो आपके लिए उससे पहले खरीदारी का शानदार मौका मिल गया है। आज बुधवार 19 अप्रैल को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। तोजा किरावट के बाद एक बार दिल्ली के बाजार में सोने की कीमतें (Gold Price) 60000 रुपय प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गई हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold Rate in Delhi) 510 रुपये गिरकर 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी 920 रुपए की गिरावट के साथ 74,680 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, ’दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 510 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी।’ गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में गिरावट और बॉन्ड प्रतिफल के कारण बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट आई। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमशरू 1,986 डॉलर प्रति औंस और 24.79 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत (Gold Rate) 193 रुपये बढ़कर 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 193 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,655 लॉट का कारोबार हुआ।
मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 301 रुपये की तेजी के साथ 75,113 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 301 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,113 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 12,133 लॉट का कारोबार हुआ।