Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोने का आभूषणों का निर्यात 12 प्रतिशत बढ़ा, हीरे के एक्सपोर्ट में आई बड़ी गिरावट, ये रही वजह

सोने का आभूषणों का निर्यात 12 प्रतिशत बढ़ा, हीरे के एक्सपोर्ट में आई बड़ी गिरावट, ये रही वजह

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नई सरकार आने से हम मांग में सुधार को लेकर आशावादी हैं और वित्त वर्ष 2025-26 में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 11, 2025 22:26 IST, Updated : Jan 11, 2025 22:26 IST
Gold
Photo:FILE सोना

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में सोने का आभूषणों का निर्यात 12 प्रतिशत बढ़ा है जबकि हीरे के निर्यात में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) ने शनिवार को यह जानकारी दी। जीजेईपीसी ने आने वाले समय में खासकर अमेरिका को हीरे के निर्यात में सुधार की उम्मीद जताई है। कुल हीरा निर्यात में लगभग आधा हिस्सा अमेरिका का है। वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से नवंबर के दौरान तराशे और पॉलिश किए गए हीरों का निर्यात एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 18.8 प्रतिशत घटकर 898.02 करोड़ डॉलर रह गया। अधिकारियों ने कहा कि चीन की सुस्त मांग हीरे के निर्यात के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। 

‘थैंक्सगिविंग फेस्टिवल’ के दौरान मांग बढ़ने की उम्मीद

हालांकि उन्होंने कहा कि अमेरिका में ‘थैंक्सगिविंग फेस्टिवल’ के दौरान मांग पांच प्रतिशत बढ़ने से कुछ राहत मिली है। जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने कोलकाता स्थित पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय के रजत जयंती समारोह में कहा, हमारा मानना ​​है कि सबसे बुरा समय बीत चुका है। इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नई सरकार आने से हम मांग में सुधार को लेकर आशावादी हैं और वित्त वर्ष 2025-26 में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। जीजेईपीसी के राज्य अधिकारी पंकज पारेख ने कहा कि सोने की बढ़ती कीमतों से सोने के आभूषणों के निर्यात को फायदा पहुंचा है। 

प्लेटिनम के लिए राहत देने की मांग 

शाह ने कहा कि उद्योग ने अपने बजट-पूर्व प्रस्तावों में प्लेटिनम के लिए शुल्क वापसी के समायोजन की मांग की है, जो महत्वपूर्ण संभावनाओं वाला एक उभरती हुई कीमती धातु है। जीजेईपीसी ने कहा कि उसने हीरे के वैश्विक जेनेरिक प्रोत्साहन पर 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है और कीमत के प्रति सजग उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयोगशाला में निर्मित हीरे को भी बढ़ावा दे रहा है। शाह ने पश्चिम बंगाल में सिंगूर को फैशन और पोशाक ज्वैलरी के लिए वैश्विक निर्यात केंद्र के रूप में स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की, जिसमें कुशल कार्यबल और कारीगरी विरासत का लाभ उठाया जाएगा।

कार्यबल में 20 प्रतिशत महिलाएं

उन्होंने कहा, यह सिंगूर के निर्माताओं के लिए बढ़ती मांग को पूरा करने और अपनी वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक अवसर पेश करता है। सिंगूर में स्थानीय विनिर्माण इकाइयों में काम करने वाले लगभग एक लाख कुशल बंगाली 'कारीगर' हैं। इस कार्यबल में 20 प्रतिशत महिलाएं हैं। सिंगुर को निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने से स्थानीय कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।’’ हुगली जिले में स्थित सिंगूर पांच रेलवे स्टेशनों, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 और कोलकाता हवाई अड्डे के निकट होने के कारण रणनीतिक लाभ लेने की स्थिति में है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement