सोने के भाव में आज मामूली 50 रुपये की गिरावट आई। इससे सोने के दाम पर कोई खास असर नहीं हुआ। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना का भाव 66 रुपये के पार ही है। आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में हुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 50 रुपये गिरकर 66,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 77,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
हाजिर बाजार में भी लुढ़का सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 66,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये कम है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,166 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से तीन डॉलर नीचे है। गांधी ने कहा, "मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा प्रारंभिक मौद्रिक नीति ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें कमजोर होने से शुक्रवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई।’’
इस कारण कीमत पर असर हुआ
गांधी ने कहा कि अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक आंकड़ा जारी होने के बाद बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर सूचकांक में वृद्धि होने से कीमती धातु की कीमत पर भी असर पड़ा। हालांकि चांदी 25.05 डॉलर प्रति औंस पर ऊंची बोली लगा रही थी, जबकि पिछले सत्र में यह 24.92 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 135 रुपये की तेजी के साथ 65,730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 135 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 15,000 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।