Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पिछले 1 साल में सोने ने दिया धमाकेदार रिटर्न, चांदी ने भी किया मालामाल, देखिए ये आंकड़े

Gold Silver Return : पिछले 1 साल में सोने ने दिया धमाकेदार रिटर्न, चांदी ने भी किया मालामाल, देखिए ये आंकड़े

Gold and silver investment : सोने ने पिछले 1 साल में 26.43 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस समय सोना 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब ट्रेड कर रहा है।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: April 14, 2024 16:16 IST
सोने चांदी का भाव- India TV Paisa
Photo:FILE सोने चांदी का भाव

Gold Silver Price : सोने और चांदी ने पिछले एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। सोने का घरेलू वायदा भाव (Gold Price Today) इस समय 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब ट्रेड कर रहा है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 71,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी का घरेलू वायदा भाव एमसीएक्स पर 83,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर की बात करें, तो शुक्रवार को सोने का भाव कॉमेक्स पर 2,374.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी का वैश्विक भाव कॉमेक्स पर 28.33 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

सोने ने 1 साल में दिया 26% रिटर्न

केडिया एडवाइजरी ने साल 2014 से गुड़ी पड़वा से गुड़ी पड़वा हर साल का सोने और चांदी का रिटर्न (Gold Silver Return) निकाला है। इस साल गुड़ी पड़वा बीते हफ्ते 9 अप्रैल की थी। केडिया एडवाइजरी के अनुसार, पिछले 1 साल में सोने ने अपने निवेशकों को 26.43 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस एक साल में सोने की कीमतों में करीब 13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। इससे पिछले वर्षों में सोने ने 14.25 फीसदी, 11.18 फीसदी और 15.63 फीसदी रिटर्न दिया था।

चांदी ने भी दिया अच्छा-खासा रिटर्न

सोने की तरह ही चांदी ने भी पिछले एक साल में अपने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में चांदी ने अपने निवेशकों को 19.79 फीसदी रिटर्न दिया है। एक साल में चांदी की कीमत में करीब 13,500 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। इससे पिछले साल चांदी ने सिर्फ 3.84 फीसदी का रिटर्न दिया था। उससे पिछले साल चांदी का रिटर्न -1.94 फीसदी रहा था। वहीं, 25 मार्च 2020 से 13 अप्रैल 2021 के बीच चांदी ने 70.02 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement