Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold और Silver ने खरीदारों को दिया झटका, आज हुआ इतना महंगा, खरीदने से पहले जानें ताजा रेट

Gold और Silver ने खरीदारों को दिया झटका, आज हुआ इतना महंगा, खरीदने से पहले जानें ताजा रेट

व्यापारियों ने बताया कि घरेलू मांग में वृद्धि के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। हालांकि, विदेशों में कमजोरी के रुख ने बढ़त को सीमित कर दिया। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना 2,532.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Sep 10, 2024 17:41 IST, Updated : Sep 10, 2024 17:41 IST
Gold Price
Photo:FILE सोने की कीमत

सोने और चांदी की कीमत में गिरने का सिलसिला आज थम गया। आभूषण विक्रेताओं की ओर से खरीदारी निकलने से राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 700 रुपये बढ़कर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 83,800 रुपये प्रति किलोग्राम था। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 400 रुपये बढ़कर 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

घरेलू मांग बढ़ने से लौटी तेजी 

व्यापारियों ने बताया कि घरेलू मांग में वृद्धि के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। हालांकि, विदेशों में कमजोरी के रुख ने बढ़त को सीमित कर दिया। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना 2,532.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी-जिंस एवं मुद्रा मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘ यूरोपीय सत्र की शुरुआत में मंगलवार को सोने की कीमतें 2,500 डॉलर के स्तर से ऊपर बनी रहीं, क्योंकि व्यापारी आने वाले दिनों में प्रकाशित होने वाली अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट से पहले दांव लगाने के लिए अनिच्छुक रहे।‘‘ वहीं वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव मामूली बढ़त के साथ 28.70 डॉलर प्रति औंस रहा। 

सोना वायदा कीमतों में तेजी 

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 118 रुपये की तेजी के साथ 71,746 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 118 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,746 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 389 रुपये की तेजी के साथ 84,034 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement