Highlights
- जी-7 ने ऊर्जा आयात के लिए रूबल में भुगतान की रूस की मांग को खारिज कर दिया
- आयात के लिए रूबल में भुगतान करना मौजूदा अनुबंधों का एकतरफा और स्पष्ट उल्लंघन
- कंपनियों से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर की मांग का पालन नहीं करने का आग्रह करेंगे
बर्लिन। सात देशों के समूह (जी-7) ने ऊर्जा आयात के लिए रूबल में भुगतान की रूस की मांग को खारिज कर दिया है। जर्मनी के ऊर्जा मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी। जर्मनी के ऊर्जा मंत्री रॉबर्ट हेबेक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जी-7 के सभी ऊर्जा मंत्री इस बात से पूरी तरह सहमत है कि रूस से ऊर्जा संसाधन के आयात के लिए रूबल में भुगतान करना मौजूदा अनुबंधों का एकतरफा और स्पष्ट उल्लंघन होगा।’’
हेबेक ने जी-7 देशों के ऊर्जा मंत्रियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक के बाद कहा, ‘‘रूबल में भुगतान करना मंजूर नहीं किया जाएगा। हम प्रभावित कंपनियों से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर की मांग का पालन नहीं करने का आग्रह करेंगे।’’
सोमवार को यह पूछे जाने पर कि क्या रूबल में भुगतान करने की मांग को अस्वीकार करने पर रूस यूरोपीय ग्राहकों को गैस की आपूर्ति में कटौती कर सकता है, रूसी प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, ‘‘हम स्पष्ट रूप से मुफ्त में गैस की आपूर्ति नहीं करेंगे।’’