Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GDP Data: भारत की आर्थिक सेहत पर आई Good News, GDP ग्रोथ पिछली तिमाही में 4.1% के मुकाबले 13.5% पर

GDP Data: भारत की आर्थिक सेहत पर आई Good News, GDP ग्रोथ पिछली तिमाही में 4.1% के मुकाबले 13.5% पर

इससे पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की अप्रैल-जून तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडपी) की वृद्धि दर 20.1 प्रतिशत रही थी।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: September 01, 2022 6:31 IST
GDP Data- India TV Paisa
GDP Data

GDP DATA: बीते दो साल से कोरोना की मार झेल रही भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय रिकवरी के मोड पर है। आर्थिक सेहत से जुड़े ताजा आंकड़े इकोनॉमी (Indian Economy) में रिकवरी की गवाही भी दे रहे हैं। मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (MoSPI) के तहत आने वाले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 13.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है। 

इससे पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की अप्रैल-जून तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 20.1 प्रतिशत रही थी। कई विश्लेषकों ने तुलनात्मक आधार को देखते हुए देश की आर्थिक वृद्धि दर दहाई अंक में रहने का अनुमान जताया था। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने GDP वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 13 प्रतिशत जबकि भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट में इसके 15.7 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी थी। 

पटरी पर लौटती भारतीय अर्थव्यवस्था

GDP Data

Image Source : INDIATV
GDP Data

कोर सेक्टर की घटी रफ़्तार

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोर सेक्‍टर की रफ्तार घटी है। जुलाई में यह 4.5 फीसदी रही। पिछले साल इसी अवधि में यह 9.9 फीसदी थी। जुलाई तक चालू वित्‍त वर्ष के पहले चार महीनों में फिस्‍कल डेफिसिट 3.41 लाख करोड़ रुपये रहा है।

GDP Data

Image Source : INDIATV
GDP Data

प्रमुख सेक्टर्स की ग्रोथ

सेक्टर ​

Q1FY23 

Q1FY22
माइनिंग  8.6%  46.6%
सर्विसेज  17.6%  10.5%
मैन्युफैक्चरिंग  4.8%  49%
एग्रीकल्चर  4.5%  2.2%
ट्रोड, होटल्स  25.7%  34.3%
माइनिंग  6.5%  18%
पावर एंड गैस  14.7%  13.8%
कंस्ट्रक्शन  16.8%  71.3%

रिजर्व बैंक के अनुमान से कम रही ग्रोथ 

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में 2022-23 की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर करीब 16.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। चीन की वृद्धि दर 2022 की अप्रैल-जून तिमाही में 0.4 प्रतिशत रही है। RBI ने इस महीने की शुरुआत में अपनी मौद्रिक नीति संबंधी बैठक में कहा था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ रेट करीब 16.2% रहने की संभावना है। RBI ने FY23 के लिए रियल GDP ग्रोथ का अनुमान 7.2% पर बरकरार रखा।

क्या होती है GDP?

GDP देश के भीतर एक निश्चित समय के भीतर उत्पादित हुए सभी वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य होता है। यह वास्तव में किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का इंडीकेटर होता है। इसमें देश की सीमा के अंदर रहकर जो विदेशी कंपनियां प्रोडक्शन करती हैं, उन्हें भी शामिल किया जाता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement