Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गौतम अदाणी के हाथ लगी एक और बड़ी डील, ग्रुप की इन दो कंपनियों को इस राज्य से मिला बड़ा ठेका

गौतम अदाणी के हाथ लगी एक और बड़ी डील, ग्रुप की इन दो कंपनियों को इस राज्य से मिला बड़ा ठेका

अदाणी पावर लिमिटेड ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के साथ 25 वर्ष की अवधि के लिए 1,496 मेगावाट (शुद्ध) आपूर्ति के लिए विद्युत आपूर्ति समझौता (पीएसए) किया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 31, 2024 7:09 IST, Updated : Oct 31, 2024 7:56 IST
Adani Renewable Energy- India TV Paisa
Photo:FILE अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी

गौतम अदाणी के हाथ एक और बड़ी डील लगी है। दरअसर, अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां- अदाणी पावर और अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) को लगभग 6,500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेंगी। अदाणी पावर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने लगभग 1,500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए एमएसईडीसीएल के साथ समझौता किया है। 
 
इसमें कहा गया, अदाणी पावर लिमिटेड ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के साथ 25 वर्ष की अवधि के लिए 1,496 मेगावाट (शुद्ध) आपूर्ति के लिए विद्युत आपूर्ति समझौता (पीएसए) किया है। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने शेयर बाजार को दी एक अन्य सूचना में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी फाइव लिमिटेड ने लगभग 5,000 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एमएसईडीसीएल के साथ बिजली खरीद समझौता किया है।

 

अदाणी की कंपनियों का मार्केट कैप 39,000 करोड़ बढ़ा 

उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले अदाणी समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) इस सप्ताह 39,000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़कर लगभग 15.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, बंदरगाह से लेकर ऊर्जा तक के कारोबार से जुड़े इस समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण तीन दिन के कारोबार में मजबूत वित्तीय और परिचालन नतीजों के दम पर बढ़ा है। समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने का पूंजीकरण सबसे अधिक 23,268 करोड़ रुपये बढ़ा, जबकि अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड का मूल्यांकन 9,440 करोड़ रुपये बढ़ा। इस बीच, अदाणी पावर लिमिटेड एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसका बाजार पूंजीकरण गिरा है। समूह की अन्य कंपनियों - बिजली पारेषण कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, स्वच्छ ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, शहरी गैस वितरक अदाणी टोटल गैस लिमिटेड, अदाणी विल्मर लिमिटेड, मीडिया फर्म एनडीटीवी और सीमेंट कंपनियों- एसीसी और अंबुजा सीमेंट के मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। 

 

टाटा पावर  5,666 करोड़ रुपये निवेश करेगी 

टाटा पावर के निदेशक मंडल ने 1,000 मेगावाट की पंप भंडारण जलविद्युत परियोजना की स्थापना के लिए 5,666 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका लक्ष्य 44 महीने की अवधि में भिवपुरी में परियोजना स्थापित करना है। वित्तपोषण के तरीके के बारे में कंपनी ने कहा कि 75 प्रतिशत कर्ज के माध्यम से और 25 प्रतिशत इक्विटी वित्तपोषण के माध्यम से पूरा किया जाएगा। कंपनी की कुल मौजूदा क्षमता 15.2 गीगावाट है। कंपनी ने कहा, “पंप भंडारण जलविद्युत परियोजना (पीएसपी) ऊर्जा स्थानांतरण को सुगम बनाएगी तथा उद्योगों को कार्बन मुक्त करने में योगदान देगी।” 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement