Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gautam Adani Birthday: अडानी के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी 3 ऐसी बातें जिसने उन्हें अडानी ग्रुप का मालिक बना दिया

Gautam Adani Birthday: अडानी के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी 3 ऐसी बातें जिसने उन्हें अडानी ग्रुप का मालिक बना दिया

Gautam Adani Birthday: आज गौतम अडानी अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। 6 दशक के इस लंबे करियर में उन्होंने कितना संघर्ष किया और कब उनके सामने चुनौती आई? गौतम के अडानी बनने के सफर पर आज बात करेंगे।

Written By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jun 24, 2023 17:12 IST, Updated : Jun 24, 2023 17:13 IST
Gautam Adani Birthday
Photo:FILE Gautam Adani Birthday

Gautam Adani Birthday: आज 24 जनवरी है। आज से 61 साल पहले यानि 24 जून 1962 को अहमदाबाद में एक लड़का पैदा होता है, जो अगले 3 से 4 दशकों में अपनी काबिलियत के दम पर भारत के बिजनेस जगत में नाम बना लेता है और जल्द ही भारत ही नहीं एशिया का सबसे अमीर आदमी बन जाता है। वह कभी अपने फैमली को अधिक टाइम देने के लिए चर्चा में आता है तो कभी तेजी से बिजनेस बढ़ाने के लिए, किसी समय उसकी चर्चा शेयर बाजार को अपने हिसाब से चलाने को लेकर शुरू हो जाती है तो कभी उसपर हिंडनबर्ग जैसी संस्था के तरफ से धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाते हैं। इन सब स्थितियों के बीच वह खुद को संभाल कर रखता है। नाम है गौतम अडानी। 61 साल के गौतम अडानी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके पास इस समय ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 58.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। इसके साथ वह अभी दुनिया के 23वें सबसे अमीर आदमी हैं।

कॉलेज ड्रॉपआउट हैं अडानी

गौतम अडानी एक कॉलेज ड्रॉपआउट है। उन्होंने अपने बिजनेसमैन बनने के सपनों का पीछा करने के लिए दूसरे वर्ष में कॉलेज छोड़ दिया था। वह 20 साल की उम्र में सेल्फ मेड करोड़पति बन गए। हालाँकि उनका जन्म एक कपड़ा व्यवसाय चलाने वाले परिवार में हुआ था, लेकिन अडानी हीरे के व्यवसाय में शामिल होने के लिए मुंबई जाना चाहते थे। उन्होंने 2-3 साल तक महिंद्रा ब्रदर्स के साथ हीरा छांटने वाले के रूप में काम किया, फिर अपनी खुद की हीरा ब्रोकरेज स्थापित की और 20 साल की उम्र में अपना पहला मिलियन कमाया। आप उनकी क्षमता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने केवल 100 घंटों में 6,000 करोड़ रुपये का सौदा कर लिया था। वो भी तब जब उनके साथी सभी लोग उससे हार मान चुके थे। 2018 में अडानी पावर लिमिटेड ने अडानी के शानदार नेगोशिएशन स्किल की बदौलत केवल 100 घंटों में उडुपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया था।

जाते-जाते बची थी जान

अडानी बताते हैं कि वह मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों में जीवित बचे लोगों में से एक हैं। एक बार 1998 में 1.5 मिलियन डॉलर की फिरौती के लिए अडानी का अपहरण कर लिया गया था। बाद में 26 नवंबर 2008 को जब आतंकवादियों ने हमला किया तो वह ताज होटल में खाना खा रहे थे। वह तहखाने में छिप गए और बाद में जब कमांडो ने उस जगह पर कब्ज़ा कर लिया तो वह वहां से भाग निकले। उनके पास दिल्ली में अडानी हाउस नाम की 400 करोड़ रुपये की संपत्ति है अडानी भारत की राजधानी में सबसे महंगे आवासों में से एक का मालिक है। उन्होंने 400 करोड़ रुपये की आदित्य एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड खरीदी, जिसे अब दिल्ली के मंडी हाउस के पास अडानी हाउस के नाम से जाना जाता है।

इंडिया टीवी के शो में भी किया था जिक्र

एक बार इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में जब जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी सवाल पूछा गया कि 'वे सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं'। इस पर अडानी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि वे अपने जरूरतमंद लोगों के लिए 'चैरिटी' भी करते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि मैंने पिछले साल जून में अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसके लिए फैमिली मेंबर्स ने उनसे पूछा कि क्या गिफ्ट दिया जाए, तो उन्होंने जवाब दिया कि 60वें जन्मदिन पर 60 हजार करोड़ 'फाउंडेशन' के लिए देना चाहता हूं। दरअसल, उनकी पत्नी प्रीति अडानी जरूरतमंदों की सहायता के लिए 'फाउंडेशन' चलाती हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement