Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गौतम अडानी की गुजरात को बड़ी सौगात, 5 साल में ₹2 लाख करोड़ करेंगे निवेश, पैदा होंगे हजारों जॉब्स

गौतम अडानी की गुजरात को बड़ी सौगात, 5 साल में ₹2 लाख करोड़ करेंगे निवेश, पैदा होंगे हजारों जॉब्स

वाइब्रेंट गुजरात समिट में अडानी ग्रुप ने बड़ी घोषणा की है। गांधीनगर में हो रहे इस समिट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी साल 2025 तक गुजरात में 55,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

Written By: Nirnay Kapoor @@nirnaykapoor
Published : Jan 10, 2024 11:28 IST, Updated : Jan 10, 2024 13:27 IST
गौतम अडानी गुजरात में...
Photo:FILE गौतम अडानी गुजरात में करेंगे बड़ा निवेश

अडानी ग्रुप ने गुजरात में बड़े निवेश की घोषणा की है। ग्रुप साल 2025 तक गुजरात में 55,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। वहीं, अगले 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगा। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बुधवार को गांधीनगर में हो रही वाइब्रेंट गुजरात समिट में यह घोषणा की। वाइब्रेंट गुजरात समिट में पीएम नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों सहित दुनियाभर के बड़े कारोबारी शामिल हुए हैं। इतना बड़ा निवेश निश्चित रूप से गुजरात में नए रोजगार पैदा करेगा। अडानी ग्रुप के इस भारी भरकम निवेश से गुजरात में 1 लाख से अधिक जॉब्स पैदा होने का अनुमान है।

2047 तक बनेगा विकसित भारत

गौतम अडानी ने इस समिट में बोलते हुए कहा, 'मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप केवल भारत के फ्यूचर के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं, बल्कि इसे आकार भी दे रहे हैं। आपकी लीडरशिप में भारत 2047 तक पूरी तरह से विकसित देश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आपने भारत को सफलतापूर्वक एक बड़ी शक्ति के रूप में दुनिया के नक्शे पर रखा है और इसे आत्मनिर्भर बना रहे हैं।'

2014 के बाद से 185% बढ़ गई GDP

उन्होंने कहा, 'पिछले दशक के आंकड़े शानदार रहे हैं। साल 2014 के बाद से भारत की जीडीपी 185 फीसदी बढ़ी है। वहीं, प्रति व्यक्ति आय में 165 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह उपलब्धि अद्वितीय है, खासकर उस दशक में, जिसमें महामारी और भू-राजनीतिक संघर्षों जैसी चुनौतियां देखने को मिलीं।'

बनाएंगे दुनिया का सबसे बड़ा एनर्जी पार्क

गौतम अडानी ने कच्छ के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े एनर्जी पार्क के निर्माण की भी घोषणा की है। यह एनर्जी पार्क 725 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा और इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है।

बना रहे रिन्यूएबल एनर्जी इकोसिस्टम

गौतम अडानी ने कहा, 'हम आत्मनिर्भर भारत के लिए ग्रीन सप्लाई चेन का विस्तार कर रहे हैं। हम सबसे बड़ा एकीकृत रिन्यूएबल एनर्जी इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं। इसमें सोलर पैनल्स, विंड टर्बाइन्स, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर्स, ग्रीन अमोनिया, पीवीसी और सीमेंट तथा कॉपर उत्पादन में विस्तार शामिल है।'

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement