Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gandhar Oil IPO: अलॉटमेंट से पहले इस आईपीओ के GMP में हुआ बदलाव, इस तारीख को होगी लिस्टिंग

Gandhar Oil IPO: अलॉटमेंट से पहले इस आईपीओ के GMP में हुआ बदलाव, इस तारीख को होगी लिस्टिंग

Gandhar Oil IPO GMP Today: गंगाधर ऑयल का अलॉटमेंट 30 नवंबर तक फाइनल हो सकता है। इसका जीएमपी 68 रुपये प्रति शेयर के करीब चल रहा है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Nov 27, 2023 20:19 IST, Updated : Nov 27, 2023 20:22 IST
Gandhar Oil IPO GMP
Photo:FILE Gandhar Oil IPO GMP

गंधार ऑयल के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद निवेशक अलॉटमेंट आने का इतंजार कर रहे हैं, लेकिन अलॉटमेंट से पहले गंधार ऑयल के GMP में बदलाव आया है। बता दें, गंधार ऑयल आईपीओ 64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल निवेशकों से आईपीओ को भारी समर्थन मिला था और इस रिटेल हिस्सा 28.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं,क्यूआईबी सेगमेंट 129 गुना और एनआईआई हिस्सा 62.23 गुना भरा था। 

Gandhar Oil IPO का अलॉटमेंट

गंधार ऑयल का अलॉटमेंट 30 नवंबर को फाइनल हो सकता है और इसकी लिस्टिंग 5 दिसंबर को एनएसई और बीएसई के प्लेटफॉर्म पर हो सकती है। आप आसानी बीएसई की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। 

कैसे चेक करें अलॉटमेंट

  • बीएसई की वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर इक्विटी सिलेक्ट करें। 
  • फिर एप्लीकेशन नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें। 
  • अब सर्च बटन पर क्लिक करें। 
  • फिर अलॉटमेंट का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा। 

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट 

  • लिंक टाइम की वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब 'Company Selection'में से आईपीओ का नाम सिलेक्ट करें। 
  • अब पैन, एप्लीकेशन नंबर, डीपी/ क्लाइंट आईडी और अकाउंट नंबर/आईएफएससी दर्ज करें। 
  • इसके बाद सर्च पर क्लिक करें। 

Gandhar Oil IPO: आज का GMP

गंगाधर आईपीओ को बाजार से जबरदस्त समर्थन मिला था। इस कारण से आईपीओ के जीएमपी में उछाल देखा जा रहा है। मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गंगाधर ऑयल रिफाइनरी लिमिटेड का जीएमपी 68 रुपये के आसपास  चल रहा है। पिछले हफ्ते GMP करीब इश्यू प्राइस का 30 प्रतिशत था, जो कि अब 45 प्रतिशत के आसपास चल रहा है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement