Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Muthoot Microfin से Azad Engineering तक अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं ये आईपीओ

Muthoot Microfin से Azad Engineering तक अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं ये आईपीओ

Upcoming IPO: अगले हफ्ते मुथूट माइक्रोफिन, सूरज एस्टेट, आरबीजेड ज्वेलर्स, आजाद इंजीनियरिंग और हैप्पी फोर्जिंग्स आदि का आईपीओ खुलने जा रहा है। ये कंपनियां मिलकर 3,900 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाएंगी।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Dec 17, 2023 15:29 IST, Updated : Dec 17, 2023 15:29 IST
Upcoming IPO
Photo:FILE Upcoming IPO

दिसंबर में एक के बाद एक आईपीओ आ रहे हैं। आने वाले हफ्ते 18 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक कई नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इन आईपीओ का साइज 3,900 करोड़ रुपये का है। इसमें मुथूट माइक्रोफिन से लेकर आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ शामिल है। 

मुथूट माइक्रोफिन

मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ 18 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर के बीच खुलने वाला है। इसका प्राइस बैंड 277 रुपये से लेकर 291 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस इश्यू का साइज 960 करोड़ रुपये होगा। इसमें से 760 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल और बाकी 200 करोड़ रुपये का ओएफएस है। इस ओएफएस में प्रमोटर थॉमस जॉन मुथूट, जॉर्ज मुथूट, प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और निवेशक ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल द्वारा शेयर बेचेंगे।

सूरज एस्टेट

सूरज एस्टेट का आईपीओ 18 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर, 2023 तक खुलने जा रहा है।  इस पब्लिक इश्यू का साइज 400 करोड़ रुपये का होगा। इसका प्राइस बैंड 340 रुपये से लेकर 360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का एक लॉट 41 शेयरों का होगा। किसी भी निवेशकों को आईपीओ में भाग लेने के लिए कम से कम 14,760 रुपये का निवेश करना होगा। 

आरबीजेड ज्वेलर्स 

आरबीजेड ज्वेलर्स का आईपीओ आम निवेशकों के लिए 19 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक के लिए खुलेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ये आईपीओ पूरा  फ्रैश इश्यू है। इसकी एंकर बुक 18 दिसंबर से एंकर निवेशकों के लिए खुल जाएगी। 

आजाद इंजीनियरिंग 

आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ बुधवार, 20 दिसंबर को खुलने जा रहा है। ये आईपीओ 22 दिसंबर तक के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 499 रुपये प्रति शेयर से लेकर 524 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में फ्रैश इश्यू 240 करोड़ रुपये का है और वहीं, इसमें ओएफएस 500 करोड़ रुपये का है। 

हैप्पी फोर्जिंग्स

हैप्पी फोर्जिंग्स का आईपीओ 19 दिसंबर को ओपन होगा। 21 दिसंबर इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख है। इसका प्राइस बैंड 606 रुपये से लेकर 850 रुपये प्रति शेयर है। इसकी एंकर बुक 18 दिसंबर को एंकर निवेशकों के लिए खुलेगी। आईपीओ में ₹400 करोड़ का ताज़ा इश्यू और ₹608.59 करोड़ का ऑफ़र-फॉर-सेल (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस के तहत, प्रमोटर के मौजूदा शेयरधारक शेयर बेचेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement