Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Foxconn की चल रही इस राज्य सरकार के साथ बातचीत, मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर हो रही चर्चा

Foxconn की चल रही इस राज्य सरकार के साथ बातचीत, मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर हो रही चर्चा

सैमसंग, वीवो, ओप्पो, डिक्सन और लावा जैसी अधिकांश मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों की उत्पादन इकाइयां इस राज्य में हैं। बातचीत फिलहाल बहुत शुरुआती फेज में है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Apr 14, 2025 05:23 pm IST, Updated : Apr 14, 2025 05:23 pm IST
फॉक्सकॉन देश में सबसे बड़ी आईफोन निर्माता कंपनी है।- India TV Paisa
Photo:FOXCONN फॉक्सकॉन देश में सबसे बड़ी आईफोन निर्माता कंपनी है।

आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन उत्तर प्रदेश में अपनी मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत कर रही है। एचसीएल-फॉक्सकॉन चिप ज्वाइंट वेंचर वामा सुंदरी के लिए आखिरी भूमि आवंटन के समय इन्वेस्ट यूपी द्वारा फॉक्सकॉन को निवेश का प्रस्ताव दिया गया था। पीटीआई की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार इन्वेस्ट यूपी के जरिये राज्य में अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग यूनिट सेट अप करने के लिए फॉक्सकॉन के साथ बातचीत कर रही है।

 300 एकड़ भूमि की उपलब्धता की चर्चा

खबर के मुताबिक, बातचीत में उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यीडा के तहत 300 एकड़ भूमि की उपलब्धता की चर्चा की है। हालांकि, चर्चा में मौजूद एक सूत्र का कहना है कि बातचीत फिलहाल बहुत शुरुआती फेज में है। इस मीटिंग में प्रोडक्ट्स के प्रकार को लेकर कोई बात नहीं हुई है। फॉक्सकॉन किस प्रकार के प्रोडक्ट्स बनाएगी, इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। जब उत्तर प्रदेश सरकार को इससे जुड़े सवाल भेजे गए तो कोई जवाब नहीं मिला, जबकि फॉक्सकॉन ने इस घटनाक्रम पर कोई कमेंट नहीं की।

4,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने YEIDA के सेक्टर 28 में वामा सुंदरी परियोजना के लिए पहले ही 48 एकड़ भूमि अलॉट कर दी है। ज्वाइंट वेंचर शुरू में आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट यानी OSAT सुविधा सेट अप करने में 3,706 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इससे लगभग 4,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। फॉक्सकॉन देश में सबसे बड़ी आईफोन निर्माता कंपनी है।

मोबाइल फोन का निर्यात अबतक के सबसे टॉप लेवल के पार

ICEA के मुताबिक, भारत से मोबाइल फोन का निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में 2 लाख करोड़ रुपये के अबतक के सबसे टॉप लेवल को पार कर गया है। यह वित्त वर्ष 2023-24 में दर्ज 1.29 लाख करोड़ रुपये से 55 प्रतिशत अधिक है। स्मार्टफोन सेगमेंट में अकेले iPhone का निर्यात 1.5 लाख करोड़ रुपये का रहा। आपको बता दें, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, डिक्सन और लावा जैसी अधिकांश मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों की उत्पादन इकाइयां उत्तर प्रदेश में हैं। उत्तर प्रदेश में स्थित ब्रांड संयुक्त रूप से देश के स्मार्टफोन बाजार में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखते हैं। भारत का मोबाइल फोन उत्पादन 2024-25 में 5.25 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। छले वित्त वर्ष में 4.22 लाख करोड़ रुपये से काफी अधिक है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement