भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए विदेशी मुद्रा भंडार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 7.53 अरब डॉलर बढ़कर 674.91 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। जबकि इससे ठीक एक हफ्ते पहले 26 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में 3.47 अरब डॉलर की गिरावट आई थी, जिसके बाद ये घटकर 667.38 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
670.85 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंच चुका है विदेशी मुद्रा भंडार
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 18 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 670.85 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 2 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां भी 5.16 अरब डॉलर बढ़कर 592.03 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के उतार-चढ़ाव का प्रभाव शामिल होता है।
भारत का स्वर्ण आरक्षित भंडार बढ़कर 60.09 अरब डॉलर पर पहुंचा
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बताया कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण आरक्षित भंडार (गोल्ड रिजर्व) की वैल्यू में भी बढ़ोतरी हुई है और 2 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में भारत का गोल्ड रिजर्व 2.40 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़कर 60.09 अरब डॉलर हो गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 4.1 करोड़ डॉलर घटकर 18.16 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इसके अलावा, 2 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 80 लाख डॉलर बढ़कर 4.62 अरब डॉलर हो गई।