एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति में गुरुवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इस कारण उनकी कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। उनकी संपत्ति में तेजी की वजह रिलायंस के शेयरों का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद होना है। आज कारोबारी सत्र में रिलायंस 2.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 2719.80 पर बंद हुआ है।
फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 105.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। आज उनकी संपत्ति में करीब 2.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जो कि दुनिया में सबसे अधिक है। मौजूदा हम समय में 100 बिलियन डॉलर क्लब में मुकेश अंबानी अकेले भारतीय है।
रिलायंस का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ के पार
रिलांयस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में हाल के दिनों में तेजी देखने को मिली है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में रिलायंस का शेयर 5.4 प्रतिशत बढ़ चुका है। आज के सत्र में शेयर बीएसई पर 2.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,718.40 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान शेयर ने 2,724 रुपये के उच्चतम स्तर को छूआ। इस वजह से कंपनी का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है।
रिलायंस की सहायक कंपनी जियो फाइनेंसियल के शेयर में भी आज के कारोबार में तेजी हुई। जियो फाइनेंसियल सर्विसेज का स्टॉक 4.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 251.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का अंतर बढ़ा
संपत्ति में तेज उछाल के चलते गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में अंतर बढ़ गया है। फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स में मौजूदा समय में 79.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ गौतम अडानी देश के 16वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति में अंतर करीब 25 अरब डॉलर का हो गया है।