Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Train Running Status : दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर, 26 ट्रेनें 5 घंटे तक चल रहीं लेट, उड़ानें भी हुईं प्रभावित

Train Running Status : दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर, 26 ट्रेनें 5 घंटे तक चल रहीं लेट, उड़ानें भी हुईं प्रभावित

Train Running Status : उत्तर भारत बुधवार सुबह कोहरे की चपेट में दिखाई दिया। इससे करीब 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट और इंडिगो ने भी अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 15, 2025 9:07 IST, Updated : Jan 15, 2025 9:07 IST
फ्लाइट और ट्रेन सर्विस
Photo:FILE फ्लाइट और ट्रेन सर्विस

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बुधवार सुबह जबरदस्त कोहरा देखने को मिल रहा है। साथ ही ठंड बढ़ गई है। कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। भारतीय रेलवे के एक अपडेट के अनुसार, दिल्ली आने वाली करीब 26 ट्रेनें विजिबिलिटी कम होने के चलते देरी से चल रही हैं। दिल्ली में कोहरे के चलते उड़ानों के संचालन पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शाम के समय हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे तापमान में और गिरावट आएगी।

5 घंटे से अधिक की देरी से चल रहीं ट्रेनें

दिल्ली आने वाली करीब 26 ट्रेनें घने कोहरे के चलते देरी से चल रही हैं। भारतीय रेलवे के एक अपडेट के अनुसार, मधुबनी एक्सप्रेस 328 मिनट यानी 5 घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा बिहार संपर्क क्रांति, श्रम शक्ति एक्सप्रेस समेत कई दूसरी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मंगलवार को कुल 39 ट्रेनें 30 मिनट से लेकर 4 घंटे तक की देरी से चल रही थीं।

ट्रेनें हुईं लेट

Image Source : FILE
ट्रेनें हुईं लेट

इंडिगो और दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

बजट एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार सुबह एडवाइजरी जारी करके कहा कि दिल्ली में कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है। एयरलाइन ने कहा, 'हम मौसम पर नजर बनाए हुए हैं और आपकी सुरक्षित और स्मूथ जर्नी के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं। हमारी आपसे रिक्वेस्ट है कि हमारी वेबसाइट और ऐप के जरिए अपनी फ्लाइट के स्टेटस से अपडेट रहें।' उधर दिल्ली एयरपोर्ट ने भी अपने यात्रियों को एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट ने लिखा, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिग और टेकऑफ जारी हैं। CAT III अनुपालन नहीं करने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से रिक्वेस्ट है कि अपनी संबंधित एयरलाइन से कनेक्टेड रहें और फ्लाइट इनफॉर्मेशन से अपडेट रहें।'

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement