Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश को मिलने वाली है एक और नई एयरलाइंस, सरकार ने दी Fly91 को उड़ान सेवा शुरू करने की मंजूरी

देश को मिलने वाली है एक और नई एयरलाइंस, सरकार ने दी उड़ान सेवा शुरू करने की मंजूरी

एनओसी प्राप्त होने के साथ एयरलाइन जल्दी ही हवाई परिचालक का परमिट लेने के लिये नागर विमानन महानिदेशालय के पास आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करेगी।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Apr 26, 2023 23:30 IST, Updated : Apr 26, 2023 23:30 IST
Fly91
Photo:FILE Fly91

देश को एक नई एयरलाइंस मिलने जा रही है। नागर विमानन मंत्रालय से फ्लाई91 को अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) मिल गया है। कंपनी की क्षेत्रीय स्तर पर उड़ान सेवा शुरू करने की योजना है। बता दें कि उड़ान सेवा की शुरुआत देश के छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए की गई थी। 

कंपनी ‘जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’, फ्लाई91 ब्रांड के तहत उड़ानों का परिचालन करेगी। यह कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के वरिष्ठ कार्यकारी रह चुके मनोज चाको तथा फेयरफैक्स इंडिया के पूर्व प्रमुख हर्ष राघवन द्वारा प्रविर्तत है। 

चाको ने कहा कि क्षेत्रीय एयरलाइन का मुख्यालय गोवा में होगा और यह एटीआर 72-600 विमान के बेड़े का परिचालन करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने प्रस्तावित एयरलाइन को अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिया है। NOC प्राप्त होने के साथ एयरलाइन जल्दी ही हवाई परिचालक का परमिट लेने के लिये नागर विमानन महानिदेशालय के पास आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement