Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Fixed Deposit : देश का यह बड़ा बैंक लाया 6% की ऊंची ब्याज दर पर FD स्कीम, जानिए इसके बारे में सब कुछ

Fixed Deposit : देश का यह बड़ा बैंक लाया 6% की ऊंची ब्याज दर पर FD स्कीम, जानिए इसके बारे में सब कुछ

Fixed Deposit (फिक्स्ड डिपॉजिट) कराने की अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो पैसा निवेश करने से पहले जान लें कि एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज कौन से बैंक ऑफर कर रहे हैं।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: August 17, 2022 20:01 IST
Bank Of Baroda FD- India TV Paisa
Photo:FILE Bank Of Baroda FD

Fixed Deposit : रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोत्तरी के बाद से बैंक में एफडी खोलने वाले ग्राहकों की चांदी हो गई है। बीते एक सप्ताह में कई निजी और सरकारी बैंक जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर चुके हैं। इस बीच एक का एक प्रमुख सरकार बैंक 6 प्रतिशत की ऊंची ब्याज दर पर एक खास स्कीम लेकर आया है। यह स्कीमत बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने पेश की है। 

ये है स्कीम की पूरी डिटेल

  • भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘बड़ौदा तिरंगा जमा योजना’ पेश की गई है। 
  • योजना 16 अगस्त से शुरू हो गई है और 31 दिसंबर, 2022 तक उपलब्ध होगी। 
  • योजना में 444 और 555 दिनों की दो परिपक्वता अवधि हैं
  • 444 दिनों की परिपक्वता अवधि पर 5.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा
  • 555 दिनों की परिपक्वता अवधि पर 6 प्रतिशत सालाना का ब्याज दिया जाएगा। 
  • यह स्कीम दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा जमा पर लागू है। 
  • योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जमा पर अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। 

ये बैंक दे रहे हैं FD पर सबसे ज्यादा ब्याज

Fixed Deposit (फिक्स्ड डिपॉजिट) कराने की अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो पैसा निवेश करने से पहले जान लें कि एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज कौन से बैंक ऑफर कर रहे हैं। ऐसा कर आप न सिर्फ अपनी एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न ले पाएंगे बल्कि वित्तीय लक्ष्यों को भी आसानी से पूरा कर लेंगे। तो, आइए जानते हैं कि कौन बैंक सबसे ज्यादा ब्याज अलग-अलग टेन्योर के लिए दे रहे हैं।

बैंक अवधि सामान्य एफडी पर ब्याज  (%) सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज  (%)
SBI 1 से लेकर 2 वर्ष तक 5.45 5.95
  2 से लेकर 3 वर्ष तक 5.50 6.00
  3 से लेकर 5 वर्ष तक 5.60 6.10
  5 से लेकर 10 वर्ष तक 5.65 6.45

Punjab National Bank

बैंक अवधि सामान्य एफडी पर ब्याज (%) सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज (%)
PNB 1 से लेकर 2 वर्ष तक 5.61 6.00
  2 से लेकर 3 वर्ष तक 5.60 5.88
  3 से लेकर 5 वर्ष तक 5.75 6.23
  5 से लेकर 10 वर्ष तक 5.65 6.48

HDFC Bank

बैंक अवधि सामान्य एफडी पर ब्याज  (%) सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज (%)
HDFC Bank 1 से लेकर 2 वर्ष तक 5.35 5.85
  2 से लेकर 3 वर्ष तक 5.50 6.00
  3 से लेकर 5 वर्ष तक 5.70 6.20
  5 से लेकर 10 वर्ष तक 5.75 6.50

Yes Bank

बैंक अवधि सामान्य एफडी पर ब्याज (%) सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज (%)
Yes Bank 1 से लेकर 1.5 वर्ष तक 6.25 6.75
  18 महीने से लेकर 3 वर्ष तक 6.75 7.25
  3 से लेकर 10 वर्ष तक 6.75 7.50

 

ICICI Bank

बैंक अवधि सामान्य एफडी पर ब्याज (%) सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज (%)
ICICI Bank 1 वर्ष से लेकर 389 दिन 5.90 5.90
  2 से लेकर 3 वर्ष तक 5.90 5.90
  3 से लेकर 5 वर्ष तक 5.90 5.90
  5 से लेकर 10 वर्ष तक 5.90 5.90

Axis Bank

बैंक अवधि सामान्य एफडी पर ब्याज (%) सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज (%)
Axis Bank 1 वर्ष से लेकर 376 दिन 5.45 6.20
  18 महीने से 2 वर्ष तक 5.60 6.35
  3 से लेकर 5 वर्ष तक 5.70 6.45
  5 से लेकर 10 वर्ष तक 5.75 6.50

FD कराने से पहले इन बातों का रखें ख्याल 

  1. कितने समय के लिए लेनी है FD: किसी भी बैंक में एफडी कराने से पहले यह तय कर लें कि आपको कितने समय से लिए एफडी लेनी है। इससे आपको पैसे की जरूरत होने पर कहीं भटकना नहीं होगा। साथ ही आप बैंक से अधिक ब्याज भी प्राप्त कर पाएंगे। 
  2. ब्याज दरः किसी भी बैंक में एफडी कराने से पहले ब्याज की तुलना करें। यह आपको ज्यादा रिटर्न दिलाने में मदद करेगा। 
  3. सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा फायदाः माता-पिता के नाम पर एफडी कराने पर आप ज्यादा ब्याज पा सकते हैं। 
  4. टैक्सः 5 साल के लिए आप एफडी कराते हैं तो आपको आयकर में छूट मिलती है। 
  5. ब्याज का विद्ड्रॉलः कई बैंक एफडी पर मिलने वाले ब्याज को विद्ड्रॉल की सुविधा देते हैं। एफडी कराने से पहले यह चेक कर लें। 
  6. लोन सुविधाः अगर आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप एफडी पर लोन ले सकते हैं। बैंक से लोन को लेकर टर्म एंड कंडीशन पता कर लें। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement