Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. MODI 3.0 का असर, Fitch ने बढ़ाया भारत का ग्रोथ अनुमान, जानिए किस रफ्तार से भागेगी इकोनॉमी

MODI 3.0 का असर, Fitch ने बढ़ाया भारत का ग्रोथ अनुमान, जानिए किस रफ्तार से भागेगी इकोनॉमी

फिच का अनुमान आरबीआई के अनुमान के अनुरूप है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने की शुरुआत में अनुमान लगाया था कि ग्रामीण मांग में सुधार और मुद्रास्फीति में नरमी से चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jun 18, 2024 12:15 IST, Updated : Jun 18, 2024 12:15 IST
भारत की जीडीपी ग्रोथ
Photo:FILE भारत की जीडीपी ग्रोथ

India's Growth Forecast : फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत का ग्रोथ अनुमान बढ़ा दिया है। रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 7 फीसदी से बढ़ाक 7.2 फीसदी कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कंज्यूमर स्पेंडिंग में रिकवरी और निवेश बढ़ने के चलते ग्रोथ रेट में यह इजाफा किया है। वित्त वर्ष 2025-26 और वित्त वर्ष 2026-27 के लिए फिच ने क्रमश: 6.5 फीसदी और 6.2 फीसदी का ग्रोथ अनुमान दर्ज किया है।

ग्रामीण मांग में हुआ सुधार

फिच ने अपनी ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि होगी।’’ फिच का अनुमान आरबीआई के अनुमान के अनुरूप है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने की शुरुआत में अनुमान लगाया था कि ग्रामीण मांग में सुधार और मुद्रास्फीति में नरमी से चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि निवेश में वृद्धि जारी रहेगी, लेकिन हाल की तिमाहियों की तुलना में यह वृद्धि धीमी रहेगी, जबकि उपभोक्ता विश्वास बढ़ने के साथ उपभोक्ता खर्च में सुधार होगा।

पिछले साल 8.2% थी ग्रोथ रेट

क्रय प्रबंधकों के सर्वे के आंकड़े चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में निरंतर वृद्धि की ओर इशारा करते हैं। इसने कहा कि आने वाले मानसून के मौसम के सामान्य रहने के संकेत वृद्धि को बढ़ावा देंगे और मुद्रास्फीति को कम अस्थिर बनाएंगे। हालांकि हाल ही में भीषण गर्मी ने जोखिम उत्पन्न किया है। गत वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत बढ़ी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement