Highlights
- बहुराष्ट्रीय कंपनी KFC और Pizza Hut के खिलाफी लोगों का गुस्सा जबर्दस्त तरीके से भड़का हुआ है
- KFC और Pizza Hut की पाकिस्तान यूनिट ने ट्विटर हैंडल से 'कश्मीर' को लेकर एक विवादित पोस्ट किया था
- इस बीच दिल्ली में एक वकील विनीत जिंदल ने हुंडई, किआ, पिज्जाहट और केएफसी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है
कार बनाने वाली कंपनी हुंडई और किआ के बाद अब बहुराष्ट्रीय कंपनी KFC और Pizza Hut के खिलाफी लोगों का गुस्सा जबर्दस्त तरीके से भड़का हुआ है। हुंडई की तरह KFC और Pizza Hut की पाकिस्तान यूनिट ने ट्विटर हैंडल से 'कश्मीर' को लेकर एक विवादित पोस्ट किया था। ऐसे में जहां भारत में पहले से ही #BoycottHyundai ट्रेंड कर रहा था। वहीं सोमवार को केएफसी और पिज्जाहट को लोगों ने जमकर कोसा। भारत में लोग सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट शेयर करने लगे और #BoycottKFC और #BoycottPizzaHut सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।
इस बीच दिल्ली में एक वकील विनीत जिंदल ने हुंडई, किआ, पिज्जाहट और केएफसी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। इसके साथ ही उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय और दिल्ली पुलिस से यह मांग की गई है कि चारों कंपनियों को भारत से डि रजिस्टर्ड किया जाए और भारत की संप्रभुता से खिलवाड़ करने वाली इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगा।
क्या कहा गया एफआईआर में
एफआईआर में विनीत जिंदल ने कहा है कि कंपनियों का बयान भारत की संप्रभुता पर हमला है। इन भारत विरोधी बयानों के साथ ये कंपनियां पाकिस्तान में अपना मुनाफा बढ़ाना चाहती हैं। ये कंपनियां अपने ट्वीट के माध्यम से भारत के सामाजिक तानेबाने का तोड़ना चाहती हैं और भारतीयों के बीच दंगे भड़काना चाहती हैं। शिकायत में कहा गया है कि कश्मीर बरसों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का कारण रहा है। लेकिन ये कंपनियां पाकिस्तान में अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर भारत विरोधी भावनाएं भड़का रहे हैं।
क्या है मामला
दक्षिण कोरिया की कार कंपनी Hyundai की तरह ही यह मामला भी कश्मीर मुद्दे से जुड़े एक विवादित पोस्ट का है। जिसे इन कंपनियों के पाकिस्तान सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया, और इसके लिए इन्हें भारत में विरोध का सामना करना पड़ा है। बता दें कि पांच फरवरी को पाकिस्तान 'Kashmir Solidarity Day' मनाता है। इन कंपनियों द्वारा पांच फरवरी को किए गए पोस्ट में कथित तौर पर कश्मीर की आजादी का मुद्दा उठाया गया था। हालांकि, इन कंपनियों के सोशल मीडिया हैंडल से अब पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं।
जानिए अब क्या कह रही हैं कंपनियां
पाकिस्तान में हुए ट्वीट के बाद अब सभी कंपनियां बैकफुट पर हैं। केएफसी इंडिया ने इस मामले पर माफी मांग ली है। वहीं Pizza Hut ने सफाई दी है।
केएफसी ने लिखा
देश से बाहर KFC के कुछ सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई पोस्ट को लेकर हम माफी मांगते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और गर्व के साथ भारतीयों को सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Pizza Hut ने कहा
वह सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे किसी पोस्ट की सामग्री को लेकर निंदा, समर्थन या सहमति प्रकट नहीं करता है। हम अपने सभी भाइयों और बहनों को गर्व के साथ सेवा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।
Hyundai की नहीं थम रही फजीहत
इससे पहले कश्मीर को लेकर हुंडई पाकिस्तान के अनवेरिफाइड ट्विटर हैंडल से रविवार को किए गए पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा अभी थमा नहीं है। इसके बाद भारत में हुंडई मोटर्स ने बयान जारी किया था। कंपनी ने कहा कि 25 साल से ज्यादा समय से हम भारतीय बाजार के लिए कमिटेड हैं और राष्ट्रवाद की ठोस भावना के साथ मजबूती से खड़े हैं। हमें सोशल मीडिया के एक ऐसे पोस्ट से जोड़ा जा रहा है, जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।