Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की ये बड़ी घोषणाएं, सिर्फ एक मिनट में पढ़िए पूरा बजट

वित्त मंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएं, सिर्फ एक मिनट में पढ़िए पूरा बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी कार्यकाल का दूसरी बजट पेश कर रही हैं। आज सुबह 11 बजे से देश का बजट पेश होना शुरु हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बड़ी घोषणाएं की हैं।

Edited By: Indiatv Paisa Desk
Updated on: February 01, 2023 13:27 IST
बजट की बड़ी घोषणाएं- India TV Paisa
बजट की बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना अंतिम पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। इस बजट के साथ वह देश की पहली ऐसी महिला हो गई हैं, जिसने देश का आम बजट 5 बार पेश किया हो। आज सुबह 11 बजे से देश का बजट पेश होना शुरु हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ये बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसे नीचे दिए गए प्वाइंट्स से जानिए। 

ये हैं वे बड़ी घोषणाएं-

  • बजट में नई कर योजना के तहत अब 5 लाख रुपये की जगह 7 लाख तक​ की आय को कर मुक्त कर दिया गया है।
  • नई टैक्स योजना के तहत 0 से 3 लाख रुपये की आय पर - शून्य। 3 से 6 लाख पर अब 5 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा। 6 से 9 लाख रुपये पर 10 फीसदी की  दर से टैक्स देना होगा। 12 से 15 लाख रुपये पर अब 20 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा। 15 लाख से अधिक आय पर 30 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा।
  • मछुआरों के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान, मछली पालन योजना, 6 हजार करोड़ का विशेष फंड
  • 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे
  • किसानों को मोटा अनाज उगाने की ट्रेनिंग दी जाएगी
  • किसानों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये ऋण की योजना
  • मेन होल की सफाई के लिए अब मशीनों का होगा इस्तेमाल, अंदर नहीं उतरेंगे इंसान
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एक साल के लिए विस्तार किया गया
  • नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की घोषणा
  • टीचर्स ट्रेनिंग के लिए संस्थान खोले जाएंगे
  • आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खोले जाएंगे, 15 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा
  • पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया गया, गरीबों के घर के लिए 79 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • गरीबों की जमानत का पैसा सरकार देगी
  • किसानों को लोन में एक साल तक छूट मिलेगी
  • 50 नए हवाई अड्डे खोले जाएंगे
  • रेलवे पर 2.4 लाख करोड़ खर्च होगा
  • अब नगर निगम अपने बॉन्ड ला सकता है
  • महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी.
  • MSME सेक्टर को स्पेशल पैकेज दिया जाएगा
  • कारोबार में पैन को पहचान पत्र माना जाएगा
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के 3 सेंटर खोले जाएंगे
  • पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा
  • विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि PBTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा सके। अगले 3 साल में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • पीएम प्रणाम योजना शुरू की जाएगी। ऑर्गेनिक खेती के लिए होगी पीएम प्रणाम योजना।
  • गोबरधन स्कीम के तहत 500 प्लांट बनेंगे।
  • पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए खास योजना पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना शुरू।
  • PMKVY 4.0 की शुरुआत होगी। युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी। 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाएंगे।
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा
  • 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी
  • वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी
  • ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा
  • वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी
  • 3 करोड़ के टर्नओवर वाले MSME को कर में छूट
  • 75 लाख कमाने वाले प्रोफेशनल्स को टैक्स में छूट
  • डॉक्टर, वकील, सीए को टैक्स में छूट

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement