पासपोर्ट बनवाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। पासपोर्ट बनवाने की सुविधा अब उनके घर के बगल में मिलेगी। दरअसल, पासपोर्ट बनवाने को सहूलियत देने के लिए सरकार की योजना अगले पांच वर्षों में डाकघरों के जरिये संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्रों की संख्या 442 से बढ़ाकर 600 करने की है। इस पहल से बहुत सारे लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी। वह अपने पास के Post office में आसानी से पासपोर्ट बनवा पाएंगे। आपको बता दें कि डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीओपीएसके) के जरिये पासपोर्ट सेवाओं की लगातार पहुंच के लिए विदेश मंत्रालय (एमईए) और डाक विभाग के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को पांच साल के लिए रीन्यू किया गया।
आम नागरिकों को अधिक सुविधा मिलेगी
एमओयू पर डाक विभाग के व्यापार विकास निदेशालय की महाप्रबंधक मनीषा बंसल बादल और विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पीएसपी और सीपीओ) के जे श्रीनिवास ने हस्ताक्षर किए। बयान में कहा गया कि इस पहल के तहत, पासपोर्ट सेवा केंद्रों की संख्या को 2028-29 तक देश भर में 600 केंद्रों तक बढ़ाने की योजना है, जिससे नागरिकों को अधिक पहुंच और सुविधा मिलेगी। अगले पांच वर्षों में वार्षिक ग्राहक आधार 35 लाख से बढ़कर एक करोड़ हो जाएगा।
पोस्ट ऑफिस से कैसे बना सकेंगे पासपोर्ट
पासपोर्ट बनवाने के लिये लोगों को पासपोर्ट सर्विस सेंटर जाना होता था लेकिन अब ये सारी सेवाएं पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर से मिल रही है। आप अपने नजदीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर पासपोर्ट के लिये पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं। पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आपको पासपोर्ट बनवाने की ऑनलाइन फीस और फॉर्म सबमिट करना होगा। ये प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको एक तारीख मिलेगी। उस दिन आपको अपने डॉक्युमेंट्स के साथ नजदीकी पोस्ट ऑफिस वैरिफिकेशन के लिए जाना होगा।
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
पासपोर्ट बनवाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल की मार्कशीट, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और नोटरी से बनवाया गया एक हलफनामा लगेगा। पोस्ट ऑफिस में डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा। डॉक्युमेंट सही पाए जाने पर प्रोसेस आगे बढ़ेगी। इस दौरान आवेदक के फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन किया जाएगा। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको पासपोर्ट जारी किया जाएगा।