Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Dubai Expo 2020: UAE प्रशासन पर भारतीय कामगारों ने लगाए गंभीर आरोप, पासपोर्ट जब्त कर 70 घंटे करवाया काम

Dubai Expo 2020: UAE प्रशासन पर भारतीय कामगारों ने लगाए प्रताड़ना के गंभीर आरोप, पासपोर्ट जब्त कर 70 घंटे करवाया काम

मानवाधिकार समूहों और संवाद समिति एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की दो दर्जन से अधिक श्रमिकों के साथ गई बातचीत से यह मसला फिर सामने आया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 06, 2021 10:58 IST
Dubai Expo 2020: UAE प्रशासन पर...- India TV Paisa
Photo:PTI

Dubai Expo 2020: UAE प्रशासन पर भारतीय कामगारों ने लगाए प्रताड़ना के गंभीर आरोप, पासपोर्ट जब्त कर 70 घंटे करवाया काम

Highlights

  • दुबई एक्सपो2020 में हजारों कामगारों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है
  • संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की श्रम व्यवस्था पहले से ही विवादास्पद रही है
  • देश में लंबे समय से श्रमिकों ने सही बर्ताव न होने के आरोप लगाए हैं

दुबई। कोविड-19 महामारी के कारण देरी से आयोजित दुबई एक्सपो2020 में अरबों डॉलर खर्च होने के बावजूद इससे जुड़े हजारों कामगारों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की श्रम व्यवस्था पहले से ही विवादास्पद रही है और देश में लंबे समय से श्रमिकों ने सही बर्ताव न होने के आरोप लगाए हैं। हालांकि दुबई प्रशासन इस संबंध में अपनी छवि के प्रति संवेदनशील है और उसे बखूबी मालूम है कि अपने श्रम नियमों के कारण वह दुनिया की नज़रों में है। 

मानवाधिकार समूहों और संवाद समिति एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की दो दर्जन से अधिक श्रमिकों के साथ गई बातचीत से यह मसला फिर सामने आया है। कामगारों का कहना है कि उनके श्रम अधिकारों का उल्लंघन होना अब भी जारी है। श्रमिकों का कहना है कि उन्हें एक्सपो2020 में काम करने के लिए स्थानीय नियोक्ताओं को गैरकानूनी कानूनी शुल्क भी देना पड़ा है। वही नियोक्ताओं ने उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए हैं। 

श्रमिकों का कहना है कि उनके रहने की जगह पर बहुत भीड़-भाड़ है और भोजन घटिया या महंगा है। उन्होंने कभी-कभी यूएई की भीषण गर्मी में एक सप्ताह के दौरान 70 घंटे तक काम करवाने के भी आरोप लगवाए। दुबई एक्सपो को पश्चिम एशिया के सबसे बड़े कारोबार आयोजन के तौर पर देखा जाता है। इस साल के आयोजन में 2.

5 करोड़ मेहमानों के आने की संभावना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement