एयर इंडिया ने अपने घरेलू नेटवर्क को बेहतर बनाने की योजना लॉन्च की है। एयरलाइन 1 दिसंबर से 5 प्रमुख मेट्रो-टू-मेट्रो रूट्स को बेहतर बनाएगी। इन 5 प्रमुख रूट्स पर सभी फ्लाइट्स एयरलाइन के सबसे अच्छे नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट के साथ ऑपरेट होंगी। ये 3 केबिन क्लास बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी के साथ आते हैं। एयर इंडिया यहां अपने विस्तारा A320neo विमानों का उपयोग करेगी। इन रूट्स पर उड़ानें एयर इंडिया की 'AI' फ्लाइट नंबर के साथ ऑपरेट होंगी। एयर इंडिया ने फ्लाइट्स के टाइम टेबल को भी शेड्यूल किया है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा च्वाइस और फ्लेक्सिबिलिटी मिल सके।
1000 से ज्यादा वीकली फ्लाइट्स
एयर इंडिया इन प्रमुख रूट्स पर 1,000 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें प्रदान करता है, जिसमें दिल्ली और मुंबई के बीच 56 दैनिक उड़ानें, दिल्ली और बेंगलुरु के बीच 36 दैनिक उड़ानें तथा दिल्ली और हैदराबाद के बीच 24 दैनिक उड़ानें शामिल हैं। इस नए शेड्यूल से प्रभावित होने वाले पांच मेट्रो-टू-मेट्रो रूट दिल्ली से मुंबई, दिल्ली से बेंगलुरु, दिल्ली से हैदराबाद, मुंबई से बेंगलुरु और मुंबई से हैदराबाद हैं।
मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा, 'विस्तारा के एयर इंडिया में विलय ने हमारे कस्टमर्स को दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई नए मौके खोल दिये हैं। इन रूट्स पर तैनात विमान यात्रियों को प्रीमियम उड़ान का अनुभव प्रदान करेंगे, जिसमें 8 शानदार बिजनेस क्लास सीटें 41 इंच की पिच और 7 इंच की रिक्लाइन प्रदान करती हैं। साथ ही 33 इंच की पिच के साथ 24 अतिरिक्त लेगरूम प्रीमियम इकोनॉमी सीटें हैं। इकोनॉमी क्लास में 29 इंच की पिच के साथ 132 सीटें होंगी।
विस्तारा का एयर इंडिया में हो गया है विलय
पूर्ण सेवा प्रदाता विस्तारा का इसी महीने एयर इंडिया के साथ विलय कर दिया गया था। बुकिंग के समय यात्रियों को विकल्प प्रदान करते हुए विस्तारा विमानों द्वारा संचालित उड़ानों के नंबर ‘एआई2’ से शुरू होते हैं। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि महानगरों से महानगरों के बीच पांच मार्गों पर उड़ानें पूर्ववर्ती विस्तारा के ए320 शृंखला के विमानों के साथ संचालित होंगी। वर्तमान में एयर इंडिया के पास 208 विमानों का बेड़ा है, जिसमें लगभग 67 बड़े विमान शामिल हैं।