Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Emami ने इस कंपनी में खरीदी 49.6% हिस्सेदारी, अधिग्रहण से कंपनी को सौंदर्य बाजार में बढ़ेगी पैठ

Emami ने इस कंपनी में खरीदी 49.6% हिस्सेदारी, अधिग्रहण से कंपनी को सौंदर्य बाजार में बढ़ेगी पैठ

इमामी पहले से ही अपने ब्रांड ‘फेयर एंड हैंडसम’ के ज़रिए पुरुषों के लिए ‘ग्रूमिंग’ खंड में सक्रिय है।” इमामी का मुख्यालय कोलकाता में है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: August 31, 2024 15:20 IST
EMAMI- India TV Paisa
Photo:FILE इमामी

रोजमर्रा के उपयोग की घरेलू वस्तुओं का उत्पादन करने वाली प्रमुख स्वदेशी FMCG कंपनी इमामी हेलियोस लाइफस्टाइल में शेष 49.6 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीदेगी। हेलियोस पुरुषों की सजावट के उत्पाद बनाने वाले ब्रांड ‘द मैन कंपनी’ की मूल कंपनी है। इमामी ने शनिवार को बयान में कहा कि हेलियोस लाइफस्टाइल 50.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले से ही इमामी की अनुषंगी कंपनी है। कंपनी ने कहा, “इमामी द्वारा हेलियोस के अधिग्रहण के पूरा होने से तेजी से बढ़ते डिजिटल-फर्स्ट प्रीमियम पुरुष सौंदर्य खंड में इसकी उपस्थिति मजबूत होगी।” 

दो बार पहले भी खरीदी गई हिस्सेदारी

इमामी ने इससे पहले दो किस्तों में हेलियोस में 33.09 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की थी। पहले दिसंबर, 2017 में और दूसरी फरवरी, 2019 में। बाद में, इसने 2022 में हिस्सेदारी बढ़ाकर 50.4 प्रतिशत कर दी। ‘द मैन कंपनी’ एक डिजिटल-प्रथम दृष्टिकोण वाला लाइफस्टाइल ब्रांड है। यह सुगंध, त्वचा देखभाल, बाल देखभाल, शरीर की देखभाल और दाढ़ी प्रबंधन सहित श्रेणियों में प्रीमियम पुरुषों के सौंदर्य उत्पादों की पेशकश करता है। बयान के अनुसार, “इस खंड में नवाचार और वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। 

‘फेयर एंड हैंडसम’ की मजबूत पकड़

इमामी पहले से ही अपने ब्रांड ‘फेयर एंड हैंडसम’ के ज़रिए पुरुषों के लिए ‘ग्रूमिंग’ खंड में सक्रिय है।” इमामी का मुख्यालय कोलकाता में है। कंपनी के अनुसार, भारतीय पुरुष सौंदर्य उत्पाद तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, जिससे बाजार में प्रभावशाली वृद्धि हो रही है। नवरत्न, बोरोप्लस, झंडू, फेयर एंड हैंडसम, केश किंग और डर्मिकूल जैसे ब्रांड की मालिक इमामी ने पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 2,921.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement