Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एलन मस्क ने 8 डॉलर प्रति महीने वाले नियम में किया बदलाव, अब इन्हें नहीं देने होंगे Twitter Blue Tick के लिए शुल्क

Twitter Blue Tick वालों को नहीं देने होंगे 8 डॉलर, Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान; जानिए किन्हें देना होगा पैसा?

Elon Musk Twitter Blue Tick: वर्तमान के ट्विटर ब्लू टिक वाले यूजर्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिस ब्लू टिक के लिए एलन मस्क ने 8 डॉलर प्रति महीने चार्ज वसूलने की बात कही थी अब उसमें बदलाव कर दिया गया है। सिर्फ ये लोग अब पैसे भरेंगे।

Edited By: India TV Business Desk
Published : Nov 08, 2022 20:19 IST, Updated : Nov 08, 2022 20:19 IST
Twitter Blue Tick वालों को नहीं देने होंगे 8 डॉलर
Photo:AP Twitter Blue Tick वालों को नहीं देने होंगे 8 डॉलर

Elon Musk Twitter Blue Tick: 8 डॉलर में ट्विटर की नई ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा अब तक मौजूदा वेरिफाइड खातों को प्रभावित नहीं करेगी और यह उन लोगों पर लागू होती है जो ब्लू बैज चाहते हैं और साथ ही नए यूजर्स जो वेरिफाइड होना चाहते हैं।

क्या कहती है रिपोर्ट

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, विज्ञापनदाताओं के लिए जारी किए गए एक ट्विटर एफएक्यू में कहा गया है कि 8 डॉलर प्रति माह के लिए भुगतान किया गया वेरिफिकेशन 'इस समय मौजूदा वेरिफाइड खातों को प्रभावित नहीं करेगा।'

क्या थी योजना?

नए ब्लू प्लान के लिए मूल योजना यह थी कि जो उपयोगकर्ता पहले से वेरिफाइड हैं उन्हें भी 90 दिनों के बाद अपने ब्लू बैज का भुगतान करना होगा वरना वह हटा दिया जाएगा। अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न यह भी हैं कि बड़े ब्रांड के विज्ञापनदाता जो पहले ही वेरिफाइड हो चुके हैं, उनके नाम के नीचे एक अतिरिक्त 'ऑफीशियल' लेबल होगा, जो इस सप्ताह ट्विटर ब्लू के पुन: लॉन्च होने पर होगा।

ट्विटर ने अमेरिकी मध्यावधि चुनाव के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को 8 डॉलर के वेरिफिकेशन टैग के साथ रिलीज करने में देरी की थी। नए मालिक एलन मस्क शुरू में चाहते थे कि कर्मचारी 7 नवंबर तक वेरिफिकेशन के साथ ब्लू को रिलीज करें, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाया। 

नई ट्विटर ब्लू सेवा कम विज्ञापनों, सर्च प्रायोरिटी, लंबे वीडियो पोस्ट करने की क्षमता और बलू बैज के साथ आती है। कोई भी अब एक वेरिफाइड चेकमार्क प्राप्त कर सकता है यदि वे हर महीने ब्लू के लिए भुगतान करते हैं, जिसने नकली लोगों से वास्तविक ट्विटर खातों को कैसे खोजा जाए, इस पर गंभीर चिंता जताई है।

एक महीने में भारत में ब्लू टिक सेवा होगी उपलब्ध

एलन मस्क ने रविवार को पुष्टि की कि नई ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Subscription) सेवा ब्लू टिक के साथ भारत में एक महीने से भी कम समय में उपलब्ध होगी, यानी भारत में भी अगले एक महीने के भीतर ब्लू टिक यूजर्स के लिए 8 डॉलर का नियम लागू हो जाएगा। कंपनी ने पहले ही एप्पल आईओएस यूजर्स के लिए ट्विटर सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जो वेरिफिकेशन (सत्यापन) और अन्य लाभ प्रदान करता है।

ऐसे में एक ट्विटर फॉलोअर ने एलॉन मस्क को टैग करते हुए पूछा कि हम भारत में ट्विटर ब्लू रोल आउट की उम्मीद कब कर सकते हैं, तो टेस्ला के सीईओ ने जवाब दिया कि उम्मीद है, एक महीने से भी कम समय में।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement