Elon Musk रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जब से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीता है, मस्क की नेटवर्थ को पंख लग गये हैं। उनकी दौलत में हर दिन इतना इजाफा हो रहा है, जितना अरबपतियों की पूरी नेटवर्थ नहीं होती। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क की नेटवर्थ 300 बिलियन डॉलर का पार कर गई है। यानी उनकी नेटवर्थ मुकेश अंबानी की दौलत की 3-गुनी से भी ज्यादा हो गई है। 3 साल में पहली बार मस्क की नेटवर्थ 300 अरब डॉलर के पार गई है। एलन मस्क के डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव के दौरान काफी सपोर्ट किया था। ट्रंप के जीतने के बाद अब निवेशक धड़ाधड़ टेस्ला के शेयर खरीद रहे हैं। जिस दिन ट्रंप जीते थे, उस दिन एक ही दिन में एलन मस्क की नेटवर्थ में 26.5 अरब डॉलर का इजाफा हो गया था।
क्यों बढ़ रही मस्क की नेटवर्थ
लोगों को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप की सरकार मस्क के कारोबारों के अनुकूल एनवायर्नमेंट क्रिएट करेगी। जैसे ट्रंप सेल्फ-ड्राइविंग चाइनीज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर बैन लगा सकते हैं। इसे देखते हुए लोग जमकर टेस्ला के शेयर खरीद रहे हैं। मंगलवार के बाद से कंपनी के शेयर 28 फीसदी उछल गये हैं। टेस्ला के शेयर बढ़ने से शुक्रवार को मस्क की नेटवर्थ में 17.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और यह 314 अरब डॉलर पर पहुंच गई। मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं, जिनकी नेटवर्थ 230 अरब डॉलर है।
अडानी-अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट
भारत के दो सबसे अमीर व्यक्तियों की नेटवर्थ में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 1.66 अरब डॉलर गिरकर 97.1 अरब डॉलर रह गई है। वहीं, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ 1.33 अरब डॉलर गिरकर 92.3 अरब डॉलर रह गई है।