Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. OpenAI को पाने के लिए काफी सीरियस हैं इलॉन मस्क! कैलिफॉर्निया कोर्ट पहुंची वकीलों की टीम

OpenAI को पाने के लिए काफी सीरियस हैं इलॉन मस्क! कैलिफॉर्निया कोर्ट पहुंची वकीलों की टीम

मस्क के वकीलों ने बुधवार को कैलिफोर्निया की एक कोर्ट में एक दस्तावेज दायर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "अगर ओपनएआई का बोर्ड ये तय करता है कि वो अपनी गैर-लाभकारी स्थिति को बनाए रखेगा और इसे प्रॉफिट के लिए कार्यरत कंपनी में बदलने की योजना को रोक देगा, तो मस्क अपनी बोली वापस ले लेंगे।"

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 14, 2025 07:55 am IST, Updated : Feb 14, 2025 07:55 am IST
elon musk, twitter, x, openai, sam altman, openai, chat gpt, chatgpt, deepseek, ai, ai companies, ar- India TV Paisa
Photo:ELON MUSK कैलिफोर्निया की कोर्ट पहुंचे इलॉन मस्क के वकील

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इलॉन मस्क अब ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओपनएआई अगर खुद को प्रॉफिट के लिए काम करने वाली कंपनी बनाने का विचार छोड़ देती है तो वे इसे खरीदने का ऑफर वापस ले लेंगे। टेस्ला और एक्स जैसी दिग्गज कंपनियों का स्वामित्व रखने वाले मस्क ने कुछ दिन पहले ही ओपनएआई को 97.4 अरब डॉलर की भारी-भरकम कीमत पर खरीदने का एक बड़ा ऑफर दिया था। हालांकि, ओपनएआई के को-फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया था। 

कैलिफोर्निया की कोर्ट पहुंचे इलॉन मस्क के वकील

सैम ऑल्टमैन ने इलॉन मस्क का ऑफर ठुकराते हुए कहा था कि ओपनएआई बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने मस्क के सामने एक्स को खरीदने का ऑफर रख दिया था। मस्क के वकीलों ने बुधवार को कैलिफोर्निया की एक कोर्ट में एक दस्तावेज दायर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "अगर ओपनएआई का बोर्ड ये तय करता है कि वो अपनी गैर-लाभकारी स्थिति को बनाए रखेगा और इसे प्रॉफिट के लिए कार्यरत कंपनी में बदलने की योजना को रोक देगा, तो मस्क अपनी बोली वापस ले लेंगे।" 

लाभकारी संगठन बनकर बिजनेस बढ़ाना चाहता है ओपनएआई

वकीलों की ओर से कहा गया कि ओपनएआई ऐसा नहीं करती है तो उसे किसी बाहरी खरीदार से अपनी संपत्तियों की सही वैल्यू प्राप्त करनी होगी। बताते चलें कि ओपनएआई का नियमन एक गैर-लाभकारी बोर्ड करता है। इसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक लाभ के लिए इंसान से बेहतर एआई का निर्माण करना है। ओपनएआई तेजी से एक बड़े बिजनेस में बदला है। इसलिए, पिछले साल उसने अपनी संरचना बदलने की योजना बनाई, ताकि वो एक लाभकारी संगठन बन सके और अपना बिजनेस बढ़ा सके। हालांकि, चीन की एआई कंपनी डीपसीक ने ओपनएआई की नींद उड़ा रखी है।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement