पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आम जनता को आज एक साथ दो बड़े झटके दे दिए हैं। राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने के साथ ही बिजली की कीमतें भी बढ़ा दी है। नवंबर, 2021 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने 7 किलोवॉट तक के कनेक्टेड लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की कीमतों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी। लेकिन आज भगवंत मान सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार द्वारा लिए गए उस फैसले को वापस ले लिया।
पंजाब सरकार के खजाने में हर साल होगी 1800 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
राज्य की कैबिनेट द्वारा लिए गए इस फैसले से पंजाब सरकार के खजाने में हर साल 1500 से 1800 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि डोमेस्टिक कैटेगरी वाले कनेक्शन पर हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली की योजना जारी रहेगी।
कांग्रेस सरकार के फैसले को आप सरकार ने लिया वापस
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पिछली कांग्रेस सरकार के फैसले को वापस लेने का निर्णय किया गया। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपास सिंह चीमा ने कहा कि पिछली सरकार ने सात किलोवाट तक लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी। पंजाब की मौजूदा सरकार ने पिछले सरकार के उस फैसले को वापस ले लिया है।
राज्य में जारी रहेगी 300 यूनिट फ्री बिजली वाली स्कीम
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा शुरू की गई 300 यूनिट फ्री बिजली की योजना जारी रहेगी। कांग्रेस सरकार के फैसले को वापस लेने से राज्य सरकार को होने वाली बचत के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री ने कहा, ''इससे 1500-1800 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
पेट्रोल और डीजल पर वैट में भी की गई बढ़ोतरी
आज पंजाब में हुई कैबिनेट की इसी बैठक में राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) बढ़ाने को भी मंजूरी दी। भगवंत मान सरकार ने पंजाब में पेट्रोल पर वैट में 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल और डीजल पर वैट में बढ़ोतरी करने से पंजाब सरकार को डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा रेवेन्यू मिलेगा।