Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस राज्य में 3 रुपये प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली, मंत्रिमंडल की बैठक में वापस लिया गया पिछली सरकार का फैसला

इस राज्य में 3 रुपये प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली, मंत्रिमंडल की बैठक में वापस लिया गया पिछली सरकार का फैसला

राज्य की कैबिनेट द्वारा लिए गए इस फैसले से पंजाब सरकार के खजाने में हर साल 1500 से 1800 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि डोमेस्टिक कैटेगरी वाले कनेक्शन पर हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली की योजना जारी रहेगी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published on: September 05, 2024 19:25 IST
पेट्रोल और डीजल के बाद अब बिजली भी महंगी- India TV Paisa
Photo:REUTERS पेट्रोल और डीजल के बाद अब बिजली भी महंगी

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आम जनता को आज एक साथ दो बड़े झटके दे दिए हैं। राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने के साथ ही बिजली की कीमतें भी बढ़ा दी है। नवंबर, 2021 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने 7 किलोवॉट तक के कनेक्टेड लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की कीमतों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी। लेकिन आज भगवंत मान सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार द्वारा लिए गए उस फैसले को वापस ले लिया।

पंजाब सरकार के खजाने में हर साल होगी 1800 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

राज्य की कैबिनेट द्वारा लिए गए इस फैसले से पंजाब सरकार के खजाने में हर साल 1500 से 1800 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि डोमेस्टिक कैटेगरी वाले कनेक्शन पर हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली की योजना जारी रहेगी। 

कांग्रेस सरकार के फैसले को आप सरकार ने लिया वापस

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पिछली कांग्रेस सरकार के फैसले को वापस लेने का निर्णय किया गया। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपास सिंह चीमा ने कहा कि पिछली सरकार ने सात किलोवाट तक लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी। पंजाब की मौजूदा सरकार ने पिछले सरकार के उस फैसले को वापस ले लिया है।

राज्य में जारी रहेगी 300 यूनिट फ्री बिजली वाली स्कीम

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा शुरू की गई 300 यूनिट फ्री बिजली की योजना जारी रहेगी। कांग्रेस सरकार के फैसले को वापस लेने से राज्य सरकार को होने वाली बचत के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री ने कहा, ''इससे 1500-1800 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।

पेट्रोल और डीजल पर वैट में भी की गई बढ़ोतरी

आज पंजाब में हुई कैबिनेट की इसी बैठक में राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) बढ़ाने को भी मंजूरी दी। भगवंत मान सरकार ने पंजाब में पेट्रोल पर वैट में 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल और डीजल पर वैट में बढ़ोतरी करने से पंजाब सरकार को डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा रेवेन्यू मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement