Highlights
- मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय के पास काफी बजट है
- बाजार भी इसे समर्थन देने के लिए तैयार है
- केबल से चलने वाली स्पेशल बस और ट्रेनें चलाई जाएंगी
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली से जयपुर के बीच भारत का पहला इलेक्ट्रिक राजमार्ग बनाना उनका सपना है। यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि मणिपुर, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में रोपवे केबल स्थापित करने के लिए सरकार को अब तक 47 प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा, मेरा सपना है दिल्ली से जयपुर के बीच एक इलेक्ट्रिक राजमार्ग बनाना।
बजट की कोई कमी नहीं
मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय के पास काफी बजट है और बाजार भी इसे समर्थन देने के लिए तैयार है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के लिए 1.99 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
क्या होते हैं इलेक्ट्रॉनिक हाइवे?
इलेक्ट्रॉनिक हाइवे खास तरीके से डिजाइन किए जाते हैं। इसमें ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक लेन होगी, जहां केबल से वाहन चलेंगे। इस पर केबल से चलने वाली स्पेशल बस और ट्रक चलाई जाएंगी। ये बस 120 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी। इस योजना के अमल में आने के बाद भारत में ट्रक और बस बिजली से चलेंगे। इससे लॉजिस्टिक कॉस्ट में कमी आएगी। इलेक्ट्रिक हाइवे पर ट्रक या बस भी मेट्रो की तरह ऊपर लगे इलेक्ट्रिक केबल के जरिए चलेंगे।