
टाटा टेक्नोलॉजीज के अमेरिका में इन्वेस्टमेंट के निर्णय में देरी हो सकती है। कंपनी के CEO और MD वारेन हैरिस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है, जिसकी वजह से वहां निवेश के हमारे निर्णय में विलंब हो सकता है। हालांकि, अमेरिका में महत्वपूर्ण उपस्थिति वाली ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विस कंपनी को उम्मीद है कि अगले एक या दो महीने में पॉलिसी को लेकर स्थिति कुछ स्पष्ट होगी। हैरिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम उत्तरी अमेरिका में मीडियम से लॉन्गटर्म में बहुत आशान्वित हैं। टैरिफ जैसी चीजों पर स्पष्टता की कमी मददगार नहीं है। वे हमारे ग्राहकों के लिए मददगार नहीं हैं और क्योंकि वे हमारे ग्राहकों के लिए मददगार नहीं हैं, इसलिए निवेश के फैसले में देरी होने की संभावना है।’’
टैरिफ पर स्पष्टता आना जरूरी
हैरिस विभिन्न देशों के खिलाफ ट्रंप के टैरिफ वॉर के प्रभाव पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम इस बारे में स्पष्ट हैं कि ट्रंप प्रशासन को बने अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं और इसलिए मुझे लगता है कि अगले एक या दो महीने में हम नीतिगत मामले में स्पष्टता देखने जा रहे हैं। चाहे हम टैरिफ को पसंद करें या न करें, सबसे महत्वपूर्ण बात स्पष्टता की है और एक बार जब हमारे ग्राहकों के सामने चीजें स्पष्ट होंगी तो वे इसके अनुसार उचित समायोजन कर सकते हैं।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या टाटा टेक्नोलॉजीज किसी भी स्थिति के लिए तैयार है, तो हैरिस ने कहा, ‘‘बेशक, हम हमेशा बाजार की स्थितियों पर नजर रखते हैं और पिछले 12 महीनों ने हमें सिखाया है कि हमें चुस्त और लचीला होना चाहिए।’’
फ्री ट्रेड का करते हैं समर्थन
उन्होंने जोर देकर कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज ऐसा संगठन नहीं है, जो टैरिफ जैसी चीजों की वकालत करता हो। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ग्लोबल कंपनी हैं और इसलिए जो कुछ भी मुक्त व्यापार का समर्थन करता है, वह कुछ ऐसा है जिससे हम पूरी तरह से जुड़े हुए हैं।’’ हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘हमने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग बाजार स्थितियों से निपटना सीख लिया है। यूरोप, उत्तरी अमेरिका से बहुत अलग है। चीन में जो हो रहा है वह भारत से बहुत अलग है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में एक संगठन के रूप में हम खुद को चुस्त और लचीला बनाए रखने को कमिटेड हैं।’’